हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर अब विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' ने कब्जा कर लिया है. 'छावा' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. 'छावा' विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म मानी रही है. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'छावा' के लिए कमाना आसान नहीं था. 'छावा' के थिएटर में आने से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' और 'सनम तेरी कसम' कब्जा जमाए बैठी थीं. 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है, लेकिन छावा के आगे री-रिलीज फिल्म 'सनम तेरी कसम' टस से मस नहीं हुई है.
छावा के आगे भी छाई ये फिल्म
वैलेंटाइन 2025 के मौके पर री-रिलीज (7 फरवरी) हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को विनय सप्रू और राधिका राव ने बनाया है. फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने 'छावा' के सामने 14 फरवरी को 1.25 करोड रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, 'छावा' के साथ-साथ 'सनम तेरी कसम' का कंपटीशन हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका' से भी हो रहा है. बता दें, री-रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने 4.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 13 फरवरी को फिल्म ने 2.71 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, रविवार को फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का कुल कलेक्शन 30.67 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, फिल्म के 14 फरवरी की कमाई से कुल कलेक्शन 31.77 करोड़ रुपये हो गया है.
मामूली बजट में बनी थी फिल्म
बता दें, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन राणा और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच एक खूबसूरत और केयरिंग लव-स्टोरी को देखा जा रहा है. वहीं, वैलेंटाइन डे 2025 के मौके पर फिल्म को फिर से रिलीज किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया है. 14 से 25 करोड़ रुपये के बीच में बनी फिल्म ने लोगों के दिलों पर फिर से राज करना शुरू कर दिया है.