बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दौरे पर अमित शाह, जीतन राम मांझी, विवेक ठाकुर और सुशील सिंह के पक्ष में करेंगे रैली - Lok Sabha Election 2024

Amit Shah Rally In Bihar: अमित शाह भी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मैदान में कूद गए हैं. वह आज बिहार आ रहे हैं. तीन जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिन सीटों के लिए प्रचार करेंगे, उन पर पहले फेज में मतदान होना है. पढ़ें पूरी खबर.

अमित शाह का बिहार दौरा
अमित शाह का बिहार दौरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 11:30 AM IST

गया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह गया, नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही गया में जीतनराम मांझी और औरंगाबाद में सुशील सिंह के पक्ष में करेंगे जनसभा करेंगे. शाह औरंगाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत गया जिले के गुरारू में जनसभा करने जा रहे हैं, जिससे वह एक नहीं बल्कि दो लोकसभा सीट को साधेंगे और गया व औरंगाबाद के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे.

गया में अमित शाह की सभा: चुनावी सभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. अमित शाह की सभा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कई बड़े नेताओं का जुुटान मंगलवार को ही गया में हुआ है. माना जा रहा है कि बुधवार को अमित शाह की चुनावी सभा एनडीए के प्रत्याशियों के लिए अहम है, क्योंकि गया और औरंगाबाद से खड़े एनडीए प्रत्याशी को विरोध भी झेलना पड़ रहा है.

पारंपरिक वोटों को एक सूत्र में बांधने की कोशिश: गया जिले में भाजपा के पारंपरिक वोटरों की तादाद काफी है. हालांकि प्रत्याशियों को लेकर थोड़ी खेमेबाजी है. इसी को लेकर अमित शाह का यह चुनावी दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमित शाह का कार्यक्रम गया के गुुरारू प्रखंड में है. यह इलाका औरंगाबाद लोकसभा का पड़ता है. हालांकि अमित शाह के यहां आने से गया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को भी कहीं न कहीं मजबूती मिलेगी. अमित शाह के चुनावी दौरे से भाजपा के पारंपरिक वोट एक सूत्र में बंंधने के आसार हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना है. ऐसे में काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं, चुनावी सभा वाले स्थल की हैंड मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड की मदद से जांच हो रही है. केंद्रीय बल की विशेष टीम भी मंगलवार से ही गया के गुरारू पहुंची है.

एनडीए प्रत्याशियों के लिए संजीवनी होगी सभा: बता दें कि औरंगाबाद और गया लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों का ही कब्जा है. ऐसे में इन दोनों सीटों को बरकरार रखने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है, यही वजह है कि बुधवार को जहां अमित शाह गया आ रहे हैं.

गया में दौरा करेंगे पीएम मोदी: 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गया आएंगे. बता दें, कि गया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हैं. वही यहां से पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राजद के टिकट पर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है. इसी प्रकार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद सुशील सिंह तो राजद से अभय कुशवाहा खड़े हैं. दोनों लोकसभा में आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही है. यही वजह है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े दिग्गज यहां अपनी ताकत झोंक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार दौरे पर अमित शाह, पालीगंज में रैली को करेंगे संबोधित, जानें BJP के 'चाणक्य' की क्या है रण'नीति'

ये भी पढ़ें:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा , जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ये भी पढ़ें:10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक, पेंशन विवाद पर बिहार-झारखंड एक बार फिर होंगे आमने-सामने

ये भी पढ़ें:बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बनेगा मुद्दा, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक अमित शाह के सामने नीतीश कुमार रखेंगे मांग

Last Updated : Apr 10, 2024, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details