कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने 1362 वोट से जीत हासिल की है. इस सीट पर दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव रहे, उनको 69895 वोट मिला है. आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को महज 35825 वोट मिला है. वहीं, चौथे स्थान पर जन सुराज पार्टी रही.
उपचुनाव में NDA का क्लीन स्वीप, रामगढ़ और तरारी में BJP की जीत, बेलागंज में JDU और इमामगंज में HAM विजयी - BIHAR BY ELECTION RESULT
Published : Nov 23, 2024, 6:23 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 1:46 PM IST
बिहार विधानसभा उपचुनाव में सत्ता पक्ष का दबदबा देखने को मिला है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. आरजेडी और जन सुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुला है.
LIVE FEED
रामगढ़ में 1362 वोट से जीते अशोक सिंह
रामगढ़ में BJP की जीत तय
कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह उपचुनाव जीत चुके हैं. 12वें राउंड के बाद 1362 वोटों से जीत हासिल की है. 11वें राउंड तक उनको कुल 61910 वोट मिले हैं. 60133 वोट के साथ बीएसपी के सतीश कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 35585 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 6487 मत प्राप्त हुए हैं.
रामगढ़ में BJP 719 वोट से आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 11 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद बीजेपी के अशोक कुमार सिंह 719 वोट से आगे हो गए हैं, उनको 58375 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव को 57656 मत मिले हैं. वहीं, आरजेडी के अजित सिंह को 33848 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह को 6127 वोट आए हैं.
11012 वोट से विशाल प्रशांत विजयी
तरारी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है. सभी राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विशाल प्रशांत 11012 वोट से विजयी घोषित हुए हैं. उनको कुल 79155 वोट मिले हैं. वहीं, CPIML के राजू यादव को 68143 वोट प्राप्त हुए हैं.
दीपा ने जताया आभार
गया की इमामगंज से चुनाव जीतकर दीपा मांझी ने ससुर जीतनराम मांझी की सियासी विरासत को बचा लिया है. उन्होंने अपनी जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए पोस्ट किया है. एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आभार इमामगंज'
बेलागंज में मनोरमा देवी की जीत
गया की बेलागंज विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड की मनोरमा देवी को जीत हासिल हुई है. उन्होंने आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को बड़े अंतर से मात दी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इमामगंज में दीपा मांझी जीतीं
इमामगंज विधानसभा सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा मांझी चुनाव जीत गईं हैं. उन्होंने आरजेडी के रोशन मांझी को हरा दिया है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
रामगढ़ में BJP आगे निकली
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड की गिनती समाप्त. बीजेपी के अशोक सिंह ने बीएसपी के सतीश यादव को 705 वोट से पीछे धकेला. आरजेडी के अजीत सिंह तीसरे स्थान पर
तरारी में BJP की जीत
तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत हो गई है. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. उन्होंने लगभग 11 हजार वोट से सीपीआई माले कैंडिडेट राजू यादव को शिकस्त दी है.
जीत की ओर दीपा मांझी
गया की इमामगंज सीट पर 9वें राउंड के बाद दीपा मांझी की बढ़त बरकरार. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 38064 मत मिले, जबकि राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 34346 मत मिले हैं. वहीं, जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 28025 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी 13000 वोट से आगे
बेलागंज विधानसभा सीट पर सातवें राउंड के बाद जेडीयू की मनोरमा देवी 13000 वोट से आगे चल रही हैं, उनको 44652 वोट मिले. आरजेडी के विश्वनाथ सिंह को 31250 और जन सुराज पार्टी के मो. अमजद को 12898 वोट मिले हैं.
9778 वोट से विशाल प्रशांत आगे
तरारी विधानसभा उपचुनाव में दसवें राउंड में 9778 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं, उनको 75087 वोट मिले हैं. भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को 47299 मत मिले हैं.
दीपा मांझी 4000 वोटों से आगे
आठवें राउंड की गिनती के बाद हम प्रत्याशी दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से करीब 4000 वोटों से आगे चल रही हैं, दीपा को 34117 मत मिले. आरजेडी के रोशन मांझी को 30259 मत मिले, जबकि जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 25123 मत मिले हैं.
रामगढ़ में BSP प्रत्याशी लगातार आगे
चौथा राउंड के बाद बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव 3033 वोटों से आगे, उनको 25821 मत मिले. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 22788, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 12306 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 1880 वोट मिले हैं.
दीपा मांझी ने बनाई बढ़त
छठे राउंड में इमामगंज विधानसभा सीट पर हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 24992 मत मिले. राजद उम्मीदवार रोशन मांझी को 23439 और जन सुराज प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 19078 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी को बड़ी बढ़त
चौथा राउंड में बेलागंज विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी को 25460 मत मिले. आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को 17532 और जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 7126 वोट मिले हैं.
दीपा मांझी की वापसी, 500 वोटों से आगे
इमामगंज सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद दीपा मांझी 500 वोटों से आगे हुईं. हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 20653, आरजेडी के रोशन मांझी को 20086, जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान को 15608 और नोटा को 1770 वोट मिले हैं.
तरारी में BJP 5500 वोट से आगे
तीसरे चरण की मतगणना के बाद तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत करीब 5500 वोट से आगे चल रहे हैं.
रामगढ़ में BSP प्रत्याशी 3500 से आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 2 राउंड की गिनती खत्म. बहुजन समाज पार्टी के सतीश यादव को 13844 वोट मिले. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 10344 और आरजेडी के अजित कुमार सिंह को 5723 मत आए हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह को 971 वोट प्राप्त हुए हैं.
मनोरमा देवी की बढ़त बरकरार
बेलागंज में दूसरे राउंड में भी जेडीयू की मनोरमा देवी 2743 आगे हैं. उनको 12903 और आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 10160 वोट मिले हैं, जबकि जन सुराज को पार्टी 2639 मित मिले हैं.
तीसरे राउंड में भी दीपा मांझी पीछे
इमामगंज विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी को 13352 मत मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 11048 वोट मिले हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 9588 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी 3000 वोटों से आगे
पहले राउंड की मतगणना में गया की बेलागंज में जेडीयू कैंडिडेट मनोरमा देवी 3000 वोटों से आगे. मनोरमा देवी को 7114, आरजेडी प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ सिंह को 4721 और जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अमजद को 842 वोट मिले, जबकि एएमआईएम प्रत्याशी को मात्र 49 वोट प्राप्त हुए है.
दीपा मांझी 3800 वोटों से पीछे
गया की इमामगंज सीट पर दूसरे राउंड में आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी को 10748 मत मिले, जबकि हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 7765 मत मिले. वहीं, जन सुराज कैंडिडेट डॉ. जितेंद्र पासवान को 6050 मत मिले हैं.
तरारी में बीजेपी आगे
भोजपुर की तरारी सीट पर दूसरे राउंड में 2678 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे. दूसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव. पहले राउंड में 132 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे.
इमामगंज में दीपा मांझी पीछे
इमामगंज सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में पिछड़ीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी. पहले राउंड में आरजेडी कैंडिडेट रोशन मांझी को 6133 वोट मिले. दीपा मांझी को 3387 और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 3468 वोट मिले हैं.
RJD ने जतायी गड़बड़ी की आशंका
बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. जिस तरह से मतदान के दौरान उनके कार्यकर्ता को परेशान किया गया और पकड़कर पीटा गया, इस को देखते हुए आशंका है कि मतगणना में भी जिला प्रशासन सत्ता पक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में गड़बड़ी कर सकता है लेकिन हम लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष होकर मतगणना कराए, यह उनकी मांग है.
4 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. गया की बेलागंज और इमामगंज, कैमूर की रामगढ़ और भोजपुर की तरारी सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे.
8:00 बजे से गिनती होगी शुरू
बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती गया कॉलेज परिसर में शुरू होगी. मतगणना स्थल से लेकर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू की गई है.
'2025 की पटकथा लिखी जानी है'
राजनीतिक विश्लेषण डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि, ''उपचुनाव में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पटकथा लिखी जानी है. राजनीतिक दलों ने उपचुनाव को जीतने के लिए सभी हथकंडे का इस्तेमाल किया है. तमाम दलों के बड़े नेता जंग के मैदान में उतरे. महागठबंधन, एनडीए और प्रशांत किशोर की अग्नि परीक्षा है. उपचुनाव के परफॉर्मेंस से ही विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की मजबूत उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी. मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.''
लोकसभा चुनाव में सांसद बने थे ये 4 विधायक
दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के चार सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बने थे. इमामगंज के हम विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद चुने गए थे. बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए थे और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. सांसद चुने जाने के कारण इन चारों सीटों से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहे हैं .
तरारी में बाहुबली सुनील पांडे की परीक्षा
तरारी विधानसभा सीट पर भाकपा माले की प्रतिष्ठा दांव पर है. पार्टी ने राजू यादव को मैदान में उतारा है. वहीं बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत बीजेपी की टिकट पर मैदान में डंटे हैं. इधर प्रशांत किशोर ने किरण देवी को उम्मीदवार बनाया है. तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तरारी विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता सुनील पांडे और हुलास पांडे ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. उपचुनाव में कुल 52.84% मतदाताओं ने मत का इस्तेमाल किया है.
बेलागंज में सुरेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर
बेलागंज विधानसभा सीट भी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती है. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद और पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने अपने पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं जेडीयू ने दिवंगत बिंदी यादव की पत्नी और पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है. प्रशांत किशोर ने मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया था. बेलागंज में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज में उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान हुए और 56.21% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
रामगढ़ में जगदानंद सिंह की अग्नि परीक्षा
रामगढ़ विधानसभा सीट भी सुर्खियों में है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद सांसद सुधाकर सिंह की साख दांव पर है. जगदानंद सिंह ने अपने छोटे पुत्र अजीत सिंह को मैदान में उतारा है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अजीत कुमार सिंह, भाजपा के अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव और जनसुरज के सुशील कुमार सिंह के बीच मुकाबला है. रामगढ़ सीट पर बहुजन समाज पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई देता है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 54.02% मतदान हुए हैं.
इमामगंज में त्रिकोणात्मक मुकाबला
2020 के विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को 45 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल को 36% वोट हासिल हुए थे. इमामगंज में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. हम पार्टी उम्मीदवार दीपा मांझी और राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश में है. इमामगंज विधानसभा सीट पर कुल 51.01% मतदाताओं ने मतदान किया था.
इमामगंज में मांझी के सामने साख बचाने की चुनौती
उपचुनाव में इमामगंज विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. जीतन राम मांझी ने बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है.
52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने किसे बनाया सिकंदर?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन जहां साख बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. वहीं प्रशांत किशोर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इन सबके बीच प्रत्याशी दिल थाम कर बैठे हैं और फैसले का इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर कांटे का मुकाबला है. बता दें कि इस बार कुल मिलाकर 52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना
पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ देर में ही सामने आने लगेंगे. पहले बैलेट पेपर फिर ईवीएम का पिटारा खुलेगा और साफ हो जाएगा कि 2025 के पहले हुए सेमीफाइनल में किसका दबदबा रहता है. सफलता एनडीए को मिलेगी या फिर इंडिया गठबंधन को या जन सुराज बाजी मार जाएगा.
बिहार विधानसभा उपचुनाव में सत्ता पक्ष का दबदबा देखने को मिला है. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. आरजेडी और जन सुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुला है.
LIVE FEED
रामगढ़ में 1362 वोट से जीते अशोक सिंह
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने 1362 वोट से जीत हासिल की है. इस सीट पर दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव रहे, उनको 69895 वोट मिला है. आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को महज 35825 वोट मिला है. वहीं, चौथे स्थान पर जन सुराज पार्टी रही.
रामगढ़ में BJP की जीत तय
कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह उपचुनाव जीत चुके हैं. 12वें राउंड के बाद 1362 वोटों से जीत हासिल की है. 11वें राउंड तक उनको कुल 61910 वोट मिले हैं. 60133 वोट के साथ बीएसपी के सतीश कुमार यादव दूसरे स्थान पर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 35585 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 6487 मत प्राप्त हुए हैं.
रामगढ़ में BJP 719 वोट से आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 11 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद बीजेपी के अशोक कुमार सिंह 719 वोट से आगे हो गए हैं, उनको 58375 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव को 57656 मत मिले हैं. वहीं, आरजेडी के अजित सिंह को 33848 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह को 6127 वोट आए हैं.
11012 वोट से विशाल प्रशांत विजयी
तरारी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है. सभी राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विशाल प्रशांत 11012 वोट से विजयी घोषित हुए हैं. उनको कुल 79155 वोट मिले हैं. वहीं, CPIML के राजू यादव को 68143 वोट प्राप्त हुए हैं.
दीपा ने जताया आभार
गया की इमामगंज से चुनाव जीतकर दीपा मांझी ने ससुर जीतनराम मांझी की सियासी विरासत को बचा लिया है. उन्होंने अपनी जीत के बाद क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए पोस्ट किया है. एक्स हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आभार इमामगंज'
बेलागंज में मनोरमा देवी की जीत
गया की बेलागंज विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड की मनोरमा देवी को जीत हासिल हुई है. उन्होंने आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को बड़े अंतर से मात दी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इमामगंज में दीपा मांझी जीतीं
इमामगंज विधानसभा सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की दीपा मांझी चुनाव जीत गईं हैं. उन्होंने आरजेडी के रोशन मांझी को हरा दिया है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
रामगढ़ में BJP आगे निकली
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 7वें राउंड की गिनती समाप्त. बीजेपी के अशोक सिंह ने बीएसपी के सतीश यादव को 705 वोट से पीछे धकेला. आरजेडी के अजीत सिंह तीसरे स्थान पर
तरारी में BJP की जीत
तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत हो गई है. हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. उन्होंने लगभग 11 हजार वोट से सीपीआई माले कैंडिडेट राजू यादव को शिकस्त दी है.
जीत की ओर दीपा मांझी
गया की इमामगंज सीट पर 9वें राउंड के बाद दीपा मांझी की बढ़त बरकरार. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 38064 मत मिले, जबकि राजद प्रत्याशी रोशन मांझी को 34346 मत मिले हैं. वहीं, जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 28025 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी 13000 वोट से आगे
बेलागंज विधानसभा सीट पर सातवें राउंड के बाद जेडीयू की मनोरमा देवी 13000 वोट से आगे चल रही हैं, उनको 44652 वोट मिले. आरजेडी के विश्वनाथ सिंह को 31250 और जन सुराज पार्टी के मो. अमजद को 12898 वोट मिले हैं.
9778 वोट से विशाल प्रशांत आगे
तरारी विधानसभा उपचुनाव में दसवें राउंड में 9778 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं, उनको 75087 वोट मिले हैं. भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को 47299 मत मिले हैं.
दीपा मांझी 4000 वोटों से आगे
आठवें राउंड की गिनती के बाद हम प्रत्याशी दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से करीब 4000 वोटों से आगे चल रही हैं, दीपा को 34117 मत मिले. आरजेडी के रोशन मांझी को 30259 मत मिले, जबकि जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 25123 मत मिले हैं.
रामगढ़ में BSP प्रत्याशी लगातार आगे
चौथा राउंड के बाद बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव 3033 वोटों से आगे, उनको 25821 मत मिले. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 22788, आरजेडी के अजीत कुमार सिंह को 12306 और जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार कुशवाहा को 1880 वोट मिले हैं.
दीपा मांझी ने बनाई बढ़त
छठे राउंड में इमामगंज विधानसभा सीट पर हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 24992 मत मिले. राजद उम्मीदवार रोशन मांझी को 23439 और जन सुराज प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 19078 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी को बड़ी बढ़त
चौथा राउंड में बेलागंज विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी को 25460 मत मिले. आरजेडी कैंडिडेट विश्वनाथ कुमार सिंह को 17532 और जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 7126 वोट मिले हैं.
दीपा मांझी की वापसी, 500 वोटों से आगे
इमामगंज सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद दीपा मांझी 500 वोटों से आगे हुईं. हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 20653, आरजेडी के रोशन मांझी को 20086, जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान को 15608 और नोटा को 1770 वोट मिले हैं.
तरारी में BJP 5500 वोट से आगे
तीसरे चरण की मतगणना के बाद तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत करीब 5500 वोट से आगे चल रहे हैं.
रामगढ़ में BSP प्रत्याशी 3500 से आगे
रामगढ़ विधानसभा सीट पर 2 राउंड की गिनती खत्म. बहुजन समाज पार्टी के सतीश यादव को 13844 वोट मिले. बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 10344 और आरजेडी के अजित कुमार सिंह को 5723 मत आए हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह को 971 वोट प्राप्त हुए हैं.
मनोरमा देवी की बढ़त बरकरार
बेलागंज में दूसरे राउंड में भी जेडीयू की मनोरमा देवी 2743 आगे हैं. उनको 12903 और आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 10160 वोट मिले हैं, जबकि जन सुराज को पार्टी 2639 मित मिले हैं.
तीसरे राउंड में भी दीपा मांझी पीछे
इमामगंज विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी को 13352 मत मिले हैं. एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी को 11048 वोट मिले हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 9588 मत मिले हैं.
मनोरमा देवी 3000 वोटों से आगे
पहले राउंड की मतगणना में गया की बेलागंज में जेडीयू कैंडिडेट मनोरमा देवी 3000 वोटों से आगे. मनोरमा देवी को 7114, आरजेडी प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ सिंह को 4721 और जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अमजद को 842 वोट मिले, जबकि एएमआईएम प्रत्याशी को मात्र 49 वोट प्राप्त हुए है.
दीपा मांझी 3800 वोटों से पीछे
गया की इमामगंज सीट पर दूसरे राउंड में आरजेडी प्रत्याशी रोशन मांझी को 10748 मत मिले, जबकि हम प्रत्याशी दीपा मांझी को 7765 मत मिले. वहीं, जन सुराज कैंडिडेट डॉ. जितेंद्र पासवान को 6050 मत मिले हैं.
तरारी में बीजेपी आगे
भोजपुर की तरारी सीट पर दूसरे राउंड में 2678 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे. दूसरे नंबर पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव. पहले राउंड में 132 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे.
इमामगंज में दीपा मांझी पीछे
इमामगंज सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में पिछड़ीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी. पहले राउंड में आरजेडी कैंडिडेट रोशन मांझी को 6133 वोट मिले. दीपा मांझी को 3387 और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 3468 वोट मिले हैं.
RJD ने जतायी गड़बड़ी की आशंका
बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. जिस तरह से मतदान के दौरान उनके कार्यकर्ता को परेशान किया गया और पकड़कर पीटा गया, इस को देखते हुए आशंका है कि मतगणना में भी जिला प्रशासन सत्ता पक्ष की उम्मीदवार के पक्ष में गड़बड़ी कर सकता है लेकिन हम लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष होकर मतगणना कराए, यह उनकी मांग है.
4 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. गया की बेलागंज और इमामगंज, कैमूर की रामगढ़ और भोजपुर की तरारी सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे.
8:00 बजे से गिनती होगी शुरू
बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. बेलागंज और इमामगंज उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती गया कॉलेज परिसर में शुरू होगी. मतगणना स्थल से लेकर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 100 मीटर परिधि में धारा 144 लागू की गई है.
'2025 की पटकथा लिखी जानी है'
राजनीतिक विश्लेषण डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि, ''उपचुनाव में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की पटकथा लिखी जानी है. राजनीतिक दलों ने उपचुनाव को जीतने के लिए सभी हथकंडे का इस्तेमाल किया है. तमाम दलों के बड़े नेता जंग के मैदान में उतरे. महागठबंधन, एनडीए और प्रशांत किशोर की अग्नि परीक्षा है. उपचुनाव के परफॉर्मेंस से ही विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की मजबूत उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी. मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.''
लोकसभा चुनाव में सांसद बने थे ये 4 विधायक
दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के चार सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. रामगढ़ के राजद विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद बने थे. इमामगंज के हम विधायक जीतनराम मांझी गया से सांसद चुने गए थे. बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानाबाद से सांसद चुने गए थे और तरारी के सीपीआईएमएल विधायक सुदामा प्रसाद आरा से सांसद चुने गए थे. सांसद चुने जाने के कारण इन चारों सीटों से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहे हैं .
तरारी में बाहुबली सुनील पांडे की परीक्षा
तरारी विधानसभा सीट पर भाकपा माले की प्रतिष्ठा दांव पर है. पार्टी ने राजू यादव को मैदान में उतारा है. वहीं बाहुबली नेता सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत बीजेपी की टिकट पर मैदान में डंटे हैं. इधर प्रशांत किशोर ने किरण देवी को उम्मीदवार बनाया है. तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तरारी विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता सुनील पांडे और हुलास पांडे ने पूरी ताकत झोंक रखी थी. उपचुनाव में कुल 52.84% मतदाताओं ने मत का इस्तेमाल किया है.
बेलागंज में सुरेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर
बेलागंज विधानसभा सीट भी राजनीतिक दलों के लिए चुनौती है. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद और पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने अपने पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं जेडीयू ने दिवंगत बिंदी यादव की पत्नी और पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है. प्रशांत किशोर ने मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया था. बेलागंज में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज में उपचुनाव में सबसे अधिक मतदान हुए और 56.21% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.
रामगढ़ में जगदानंद सिंह की अग्नि परीक्षा
रामगढ़ विधानसभा सीट भी सुर्खियों में है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद सांसद सुधाकर सिंह की साख दांव पर है. जगदानंद सिंह ने अपने छोटे पुत्र अजीत सिंह को मैदान में उतारा है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं. राष्ट्रीय जनता दल के अजीत कुमार सिंह, भाजपा के अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार यादव और जनसुरज के सुशील कुमार सिंह के बीच मुकाबला है. रामगढ़ सीट पर बहुजन समाज पार्टी का पलड़ा भारी दिखाई देता है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 54.02% मतदान हुए हैं.
इमामगंज में त्रिकोणात्मक मुकाबला
2020 के विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को 45 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल को 36% वोट हासिल हुए थे. इमामगंज में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. हम पार्टी उम्मीदवार दीपा मांझी और राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने की कोशिश में है. इमामगंज विधानसभा सीट पर कुल 51.01% मतदाताओं ने मतदान किया था.
इमामगंज में मांझी के सामने साख बचाने की चुनौती
उपचुनाव में इमामगंज विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. जीतन राम मांझी ने बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है.
52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने किसे बनाया सिकंदर?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन जहां साख बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. वहीं प्रशांत किशोर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. इन सबके बीच प्रत्याशी दिल थाम कर बैठे हैं और फैसले का इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर कांटे का मुकाबला है. बता दें कि इस बार कुल मिलाकर 52.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर मतगणना
पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे कुछ देर में ही सामने आने लगेंगे. पहले बैलेट पेपर फिर ईवीएम का पिटारा खुलेगा और साफ हो जाएगा कि 2025 के पहले हुए सेमीफाइनल में किसका दबदबा रहता है. सफलता एनडीए को मिलेगी या फिर इंडिया गठबंधन को या जन सुराज बाजी मार जाएगा.