नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली सीट से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक परवेश वर्मा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी कवि हबीब जालिब के शेर का सहारा लिया.
पूर्व लोकसभा सांसद वर्मा ने जालिब के शेर उद्धृत करते हुए 33 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "एक शख्स जो यहां तख्त नशीं था, उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था."बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल यह दावा कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिंदगी में AAP को नहीं हरा सकते हैं. बीजेपी नेता ने इस पोस्ट उनके इस दावे का मजाक उड़ाया.
केजरीवाल का पीएम मोदी को चैलेंज
वर्मा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत केजरीवाल की एक रैली को संबोधित करते हुए क्लिप से होती है, जिसमें वह कहते हैं, "मैं मोदी जी को चुनौती देना चाहता हूं, आप इस जीवन में हमें दिल्ली में नहीं हरा सकते. आपको दोबारा जन्म लेना होगा."
" इक शख्स जो यहां तख्त नशीं था,
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 9, 2025
उसको अपने खुदा होने पे बहुत यकीं था।" pic.twitter.com/pOIKsuxrlZ
इसके बाद वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया दिखाई देती है, जिसमें वे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "दिल्ली में सिर्फ एक ही राग है. हम 'आप' को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे." वीडियो के अंत में चुनाव की अंतिम सीटों की संख्या दिखाई गई है, जिसमें भाजपा को 48 सीटें और आप को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी
भारतीय जनता पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें जीतकर 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की और एक दशक के बाद आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया. पिछले 10 साल में दिल्ली में भाजपा के वोट शेयर में लगभग 13 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है,.
वहीं, इसी अवधि के दौरान AAP के वोट शेयर में लगभग 10 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई. दिल्ली में हुए कड़े मुकाबले में भाजपा और AAP के वोट शेयरों में केवल दो प्रतिशत का अंतर था. इसके अलावा इस बार कांग्रेस के वोट बैंक में बढ़ोतरी हुई. हालांकि, वह एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही.