कैमूरः यूपी उपचुनाव में बीजेपी की सफलता पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'भारत में रहना है तो भारत माता की जय करना होगा.' इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. संतोष सिंह कैमूर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
'यूपी में मोदी-योगी का मैजिक': यूपी उपचुनाव में 9 सीट पर बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली. इसमें दो सीट ऐसी है, जहां 33 और 31 साल के बाद जीत मिली. इस सफलता पर बिहार सरकार के मंत्री ने योगी-मोदी का मैजिक बताया. कहा कि योगी मोदी की जोड़ी को उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश पसंद करता है. चुनाव में 98% का स्ट्राइक रेट रहा. इस दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
"पाकिस्तान वाले, पाकिस्तान की बात करने वाले, देश तोड़ने की बात करने वाले जो किसी और का गुणगान करते हैं. जो राष्ट्र के हित के लिए नहीं सोचता है, उनका अब समय अंतिम आ गया है. थोड़ा इंतजार करिए सभी लोग अपने-अपने जगह पर चले जाएंगे. कोई भारत में नहीं बचेगा. भारत में रहना है तो भारत माता की जय कहना पड़ेगा." -संतोष सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
'दोबारा सत्ता में नहीं आएगी राजद': बिहार में राजद की हार और झारखंड में तीन सीट पर जीत को लेकर तेजस्वी यादव को नसीहत दी. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव तो दूर उन्हें उनके पूरे खानदान के लोग भी अगर पगड़ी उतार दें तो भी बिहार में दोबारा सत्ता में वापस नहीं आ सकते. तेजस्वी यादव ने कहा था बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार तो दूसरा अपराध में लगा है.
"भ्रष्टाचार और अपराध की परिभाषा तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग हैं. बिहार के लोग हंस रहे हैं. तेजस्वी यादव को यह नैतिक अधिकार नहीं है कि वह बिहार में सुशासन और अपराध की बात करें." -संतोष सिंह, मंत्री, बिहार सरकार
'अटल का झारखंड': झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं बनने पर कहा कि झारखंड की मेरी गरीब माताएं-बहने, आदिवासी बहनें समझेंगी. थोड़ा समय लगेगा. तेजस्वी यादव से कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए झारखंड अटल जी था, है और रहेगा.
यह भी पढ़ेंः मुसलमान वोटर्स पर ललन सिंह ने क्या बोला? बिहार में छिड़ी सियासी जंग पर JDU का पलटवार