पटना : आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्वर्गीय जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी एवं उनके परिवारजनों को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. इस सम्मान से भूदेव चौधरी अभीभूत नजर आ रहे थे.
'आयोजकों की प्रशासनिक चूक' : भूदेव चौधरी ने कहा कि मेरा परिवार हमेशा से कांग्रेसी रहा है और आगे भी रहेगा. रही बात कल की, जो कुछ हुआ उसमें कांग्रेस पार्टी का कहीं से भी दोष नहीं था. आयोजकों की प्रशासनिक चूक (Administrative lapse) से कुछ गलतफहमियां हो गई थी.
''मेरे पिताजी का जन्म जयंति समारोह पटना में धूमधाम से मनाया गया. राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए थे. आज मुझे सम्मानित किया जा रहा है, इसके लिए मैं सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं नहीं समझता कि कल मुझे अपमानित किया गया. ये आयोजकों की प्रशासनिक चूक थी.''- भूदेव चौधरी, जगलाल चौधरी के पुत्र
'स्वतंत्रता सेनानी परिवार कांग्रेस करेगा सम्मानित' : वहीं सम्मान समारोह के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि गलतफहमी की वजह से कल चूक हो गई थी. हमलोग भूदेव चौधरी और उनके परिवार को सम्मानित कर रहे हैं. यही नहीं आने वाले दिनों में जो भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार हैं उन्हें कांग्रेस द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस AICC प्रभारी श्री @MohanPrakashINC जी का प्रेस संवाद का अंश। pic.twitter.com/ZCmQfKsHJU
— Bihar Congress (@INCBihar) February 6, 2025
भूदेव चौधरी को नहीं मिली थी जगह : बता दें कि कल यानी बुधवार को स्वर्गीय जगलाल चौधरी की जयंती पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल में धूमधाम से मनायी गई थी. इस कार्यक्रम में मंच पर जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी को जगह नहीं मिली थी. जिससे वह आहत हो गए थे. मीडिया में आकर उन्होंने अपना दर्द साझा किया था.
किया गया भूल सुधार : इस मुद्दे ने जोड़ पकड़ लिया. जेडीयू, बीजेपी सहित कई पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. ऐसे में आनन-फानन में कांग्रेस ने भूदेव चौधरी के पूरे परिवार को बुलाकर सम्मानित किया. शायद इसे ही भूल सुधार कहते हैं. तभी तो भूदेव चौधरी ने अपने संबोधन के अंत में कहा, 'बधाई.. बधाई.. बधाई..'
स्वर्गीय जगलाल चौधरी जी के परिजनों को बिहार कांग्रेस कमिट द्वारा आज सदाक़त आश्रम पटना में सम्मानित किया गया।
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) February 6, 2025
बिहार में महिलाओं के अधिकारों, दलितों की मुक्ति, शिक्षा और भूमि सुधार के मुद्दों का उन्होंने हमेशा समर्थन किया था। pic.twitter.com/4yIAsa2HLh
क्या बोले थे प्रदेश अध्यक्ष? : वैसे इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि हम लोगों से गलती हो गई है. कार्यक्रम एनजीओ के द्वारा कराया गया था. लेकिन फिर भी भूदेव चौधरी को मंच पर जगह मिलनी चाहिए थी, वो भूल तो हुई है. हमने जब सुना तो लगा गलती हुई है. हम लोग उन्हे कांग्रेस कार्यालय बुलाकर सम्मानित करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव को राहुल गांधी के मंच पर नहीं मिली जगह, जयंती सभा में छलका दर्द