हैदराबाद: HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Fusion लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसके स्मार्ट आउटफिट्स हैं. ये डिटैचेबल एक्सेसरीज, न केवल फोन के लुक को बदल देती हैं, बल्कि इसके परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाती हैं.
HMD Fusion के स्पेसिफिकेशन
HMD Fusion में स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, जो 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसके चलते सहज मल्टीटास्किंग और मजबूत परफॉर्मेंस मिलती है. इसके अलावा स्मार्टफोन वर्चुअल मेमोरी एक्सटेंशन को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी क्षमताएं और बढ़ जाती हैं.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, इस स्मार्टफोन में 108MP का डुअल मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा यह नाइट मोड 3.0, फ्लैश शॉट 2.0 और जेस्चर-आधारित सेल्फी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी बेहतरीन इमेज क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं.
स्मार्टफोन में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और शानदार विजुअल देती है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और लॉन्ग बैटरी लाइफ देती है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर चलता है और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस प्रदान करता है.
बता दें कि HMD Fusion के दो मुख्य पहलू टिकाऊपन और स्थिरता हैं. कंपनी का Gen2 रिपेयरेबिलिटी डिज़ाइन यूजर्स को डिस्प्ले, बैटरी या चार्जिंग पोर्ट जैसे कम्पोनेंट्स को आसानी से बदलने की अनुमति देता है, जिसके लिए केवल एक स्क्रूड्राइवर की आवश्यकता होती है.
HMD Fusion की भारत में कीमत
HMD Fusion को शुरुआती ऑफर के तहत 15,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, हालांकि इसकी कीमत बाद में 17,999 रुपये हो जाएगी. संभावित ग्राहक इस फोन के साथ तीन स्मार्ट आउटफिट भी मिलते हैं, जिनमें कैज़ुअल, फ्लैशी और गेमिंग विकल्प शामिल हैं और जिनकी कीमत 5,999 रुपये है और ये बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलते हैं.
स्मार्टफोन की बिक्री 29 नवंबर को दोपहर 12:01 बजे से शुरू होगी और इसे Amazon और HMD Global की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. स्मार्टफोन में डिजिटल टर्बाइन और एप्टोइड के साथ विशेष भागीदारी भी है, जो इसकी गेमिंग क्षमताओं को बढ़ाती है.