समस्तीपुर: राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. बिहार का यह खिलाड़ी इसी सीजन से आईपीएल में डेब्यू करेगा. वैभव ने अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. वैभव ने 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
बिहार के लाल वैभव का जलवा: वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी किसान हैं. शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर के निवासी हैं. वैभव के पिता ने बचपन में क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए अपने घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनवाया था. वैभव जब 9 साल के हुए तो संजीव ने उन्हें पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला दिया था. कड़ी मेहनत की बदौलत आज वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
पिता ने बेटे के लिए बेच दी थी जमीन: राजस्थान रॉयल्स में सेलेक्ट होने पर वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि वैभव की उम्र जब 10 साल की थी, तभी उसकी मेहनत को देखते हुए, अपनी खेती की जमीन बेच दी. मेहनत सफल हुई. उस पर भरोसा था, लेकिन इतनी जल्दी वो ऑक्शन में इतिहास रच देगा सोचा नहीं था.
''मुझे भरोसा था कि उसे चुना जाएगा, लेकिन बोली में ऐसी होड़ लगेगी, सोचा नहीं था. वह अब हमारा ही नहीं पूरे बिहार का बेटा है. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ी बात है.''- संजीव सूर्यवंशी, वैभव सूर्यवंशी के पिता
कम उम्र में बड़ा कमाल: कोच वैभव सूर्यवंशी के कोच ब्रजेश झा बताते हैं कि आईपीएल में दो बच्चे हैं. वैभव सूर्यवंशी के अलावा अनुकूल राय भी लगातार इस साल केकेआर की तरफ से खेलेंगे. वैभव ने बचपन से ही खूब मेहनत की. वो जहां भी मैच खेलने के लिए जाता है, उसके साथ कोच और उसके माता-पिता हमेशा उसके साथ रहते थे. आज उसके मेहनत का फल उसे मिला है.
''आज बहुत खुशी का दिन है. वो सबसे कम्र उम्र में आईपीएल खेलेगा. वो 7 सात साल की उम्र से रोज 13 किलोमीटर चलकर यहां आता है. सुबह से शाम तक प्रैक्टिस करता है. वो अपने खेल के प्रति समर्पित है.''- ब्रजेश झा, कोच वैभव सूर्यवंशी
समस्तीपुर सांसद ने दी शुभकामनाएं: वहीं एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने वैभव सूर्यवंशी को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि हम सभी को मिथिला के लाल पर गर्व है. अपनी मेहनत और लगन से मात्र 13 साल की उम्र में इतिहास रचने वाले समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है. यह न केवल मिथिला बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है. यह उनकी मेहनत, लगन और अद्भुत प्रतिभा का परिणाम है. वैभव को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें