ETV Bharat / bharat

कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, केंद्रीय मंत्री ने किया साफ - CM OF MAHARASHTRA

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस को ही होना चाहिए.

Fadnavis, Shinde, Ajeet Pawar
फडणवीस, शिंदे, अजीत पवार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 2:37 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में माहयुति को मिली प्रचंड जीत के बावजूद मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना चाहती है कि एक बार फिर से एकनाथ शिंदे को ही सीएम पद की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

हालांकि, जब यही सवाल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से किया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस को ही महाराष्ट्र का अगला सीएम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें केंद्र में आ जाना चाहिए और सीएम पद का मोह छोड़ देना चाहिए.

इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद अभी इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के दीपक केसरकर ने कहा कि सीएम ने इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, भाजपा ने महायुति बनाकर चुनाव लड़ा था. एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी भाजपा की सहयोगी है. तीनों पार्टियों ने मिलकर 288 में से 230 सीटें जीती हैं.

शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने यह भी कहा कि हर राजनीतिक कार्यकर्ता चाहता है कि उसकी पार्टी का ही नेता सीएम बने. केसरकर ने कहा कि हालांकि, महाराष्ट्र के मामले में जो भी निर्णय लिया जाएगा, पार्टी को वह मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र CM पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद

मुंबई : महाराष्ट्र में माहयुति को मिली प्रचंड जीत के बावजूद मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना चाहती है कि एक बार फिर से एकनाथ शिंदे को ही सीएम पद की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए.

हालांकि, जब यही सवाल केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से किया गया, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस को ही महाराष्ट्र का अगला सीएम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें केंद्र में आ जाना चाहिए और सीएम पद का मोह छोड़ देना चाहिए.

इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने शिंदे को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं देने को कहा है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद अभी इस रहस्य से पर्दा उठना बाकी है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के दीपक केसरकर ने कहा कि सीएम ने इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, भाजपा ने महायुति बनाकर चुनाव लड़ा था. एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी भाजपा की सहयोगी है. तीनों पार्टियों ने मिलकर 288 में से 230 सीटें जीती हैं.

शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने यह भी कहा कि हर राजनीतिक कार्यकर्ता चाहता है कि उसकी पार्टी का ही नेता सीएम बने. केसरकर ने कहा कि हालांकि, महाराष्ट्र के मामले में जो भी निर्णय लिया जाएगा, पार्टी को वह मंजूर होगा.

ये भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र CM पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद

Last Updated : Nov 26, 2024, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.