भोजपुर: तरारी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. बीजेपी से विशाल प्रशांत जीत गए हैं. पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत पहले राउंड से ही भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव से आगे चल रहे थे. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बांकी है. बीजेपी की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है.
11012 वोट से मिली जीतः विशाल प्रशांत 11012 वोट से भाकपा माले के राजू यादव से जीत गए. काउंटिंग हॉल के बाहर समर्थकों के बीच दिवाली और होली एक साथ मनाई गयी. जमकर आतिशबाजी की गयी. विशाल प्रशांत को 79155 वोट मिले और CPIMl से राजू यादव को मिला 68143 वोट मिले.
51 प्रतिशत मतदान: तरारी विधानसभा में हुए उपचुनाव में लगभग 51 प्रतिशत मतदान हुआ था, हालांकि पिछले विधानसभा के चुनाव से 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ था. 2020 के विधानसभा चुनाव में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था. तब माले से ही सुदामा प्रसाद यहां से जीत हासिल किए थे. उस समय निर्दलीय चुनाव लड़े सुनील पांडेय 63 हजार वोट हासिल किए थे. लगभग 12 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.
चर्चा में रहा है तरारी: तरारी विधानसभा से तीन बार सुनील पांडेय विधायक रहे है. सुनील पांडेय पर कई बड़े आपराधिक मुकदमे हैं, जिसके वजह से तरारी बिहार की राजनीति में खबरों का हेडलाइन में बना रहा. सुनील पांडेय बिहार के राजनीत में नीतीश कुमार को एक बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए ही जाने जाते हैं. सारे बाहुबली विधायकों को नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ा किए थे.
सुदामा प्रसाद रहे हैं विधायक: वर्तमान में तरारी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल रहता है. पिछले दो बार से लगातार माले के खाते में यह सीट रही है. दोनों बार ही सुदामा प्रसाद यहां से विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार माले के लिए यह सीट आसान नहीं था. क्योंकि सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत बीजेपी की तरफ से यहां उम्मीदवार बनाए गए थे.
इसबार जनसुराज भी मैदान में: इस उप चुनाव में बेहद ही कड़ा टक्कर दोनों के बीच में देखने को मिला है. आसानी से यह बात कोई भी नहीं कह सकता था कि कौन यहां से विधायक जीतेगा. हालांकि जनसुराज के तरफ से किरण सिंह भी चुनावी मैदान में थे. मुसलमान के कुछ वोट को वह अपनी तरफ काटने में सफल रही लेकिन जीत नहीं मिल सकी.
तरारी का विधायक कौन बनेगा?: तरारी के उपचुनाव के लिए आरा शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय केजी रोड में मतगणना हुआ. जिला प्रसाशन के द्वारा तीन लेयर में मतगणना सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. विशाल प्रशांत की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है.
इमामगंज का रिजल्ट आएगा आज, एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर, कौन होगा विजेता?
आज आएंगे बेलागंज उपचुनाव के नतीजे, 35 वर्षों का किला ढहेगा या जमी रहेगी बादशाहत?