ETV Bharat / state

भागलपुर में अचानक डराने लगी कोसी नदी, कटाव से गांव में दहशत - KOSI RIVER EROSION

भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी फिर डराने लगी. अचानक भीषण कटाव से लोगों में भय का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर कोसी नदी में कटाव
भागलपुर कोसी नदी में कटाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 11:00 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का एक बार फिर डराने लगी है. अचानक कोसी नदी के पानी का करंट तेज हो गया, जिससे असमय भीषण कटाव होना शुरू हो गया है. अगर इस कटाव की स्थिति में प्रशासन जल्द से जल्द कोई एक्शन नहीं लेती है, तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा. कटाव के कारण कई जगह जमीन धंस गई है.

भागलपुर में कटाव शुरू: असमय कोसी नदी में भीषण कटाव शुरू होने के कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कराए गए कटावरोधी कार्य का हिस्सा कोसी में विलीन होता जा रहा है. कटावरोधी कार्य के 200 फिट के हिस्सा में कटाव हुआ है. पछुवा हवा चलते ही कोसी की धारा और तेज हो गई है. बालू भरी बोरियां पानी मे समाए जा रहा है. एक बार फिर कटाव बढ़ता देख ग्रामीणों में भय का माहौल है. कोसी नदी के पानी का बहाव अब गांव की ओर बढ़ने लगा है. जिससे कटाव की आशंका और भी बढ़ गई है.

भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी में कटाव (ETV Bharat)

नदी का करंट तेज: बता दें कि तीन साल पहले इसी गांव में कोसी नदी के कटाव से चार सौ परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए थे. जिसके बाद गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया था. इस बार नदी का करंट फिर से गांव की ओर है और कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वहीं सांसद और विधायक के प्रति आक्रोश भी है. सांसद ने कभी गांव की सुध नहीं ली. कटाव की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा डीएम को दे दी गई है.

"कटाव निरोधी कार्य में हुई दरार की जानकारी जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को फोन पर दी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया. दरार आने से अब यह खतरा बढ़ गया. यदि कटाव आरंभ हुआ तो कई लोगों के घर नदी में समा सकते हैं. जो कार्य हुआ था वह ठीक ढंग से नहीं हुआ. यही वजह है कि बे मौसम कटाव हो रहा है. दिसंबर महीने में भी कटाव हुआ था जिसकी सूचना विभाग के संबंधित अधिकारी को दिया था जिसके बाद वह यहां पर आए थे." -मोहम्मद अताउल हक, मुखिया प्रतिनिधि

भागलपुर कोसी नदी में कटाव
भागलपुर कोसी नदी में कटाव (ETV Bharat)

जल संसाधन विभाग ने लिया जायजा: जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया है. अभी दर्जनों घर कोसी नदी के किनारे है. जल्द अगर यहां कटावरोधी कार्य नहीं हुआ तो स्थिति और बदतर होगी. हालांकि जिस तरह से जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिकारियों ने कटाव स्थल का जायजा लिया जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इसे कटाव नहीं कहते हैं यह लांच हो रहा है.

"गांव में लोग डरे और सहमे हैं. रात में सोते नहीं है कब कोसी की धारा में घर समा जाएगा किसी को नहीं पता. इससे पहले सैकड़ों घर कोसी में समा चुका है. उस मंजर को हम लोगों ने देखा है. उस दृश्य को याद कर भयभीत हो जाते हैं और सरकारी सिस्टम हम लोगों को तबाह कर रहा है. हम लोगों को कोई देखने और सुनने वाला नहीं है. करोड़ों खर्च किया गया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति हुई. काम धरातल पर ठीक से नहीं हुआ." -मोहम्मद इश्तेखार, स्थानीय

ये भी पढ़ें

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का एक बार फिर डराने लगी है. अचानक कोसी नदी के पानी का करंट तेज हो गया, जिससे असमय भीषण कटाव होना शुरू हो गया है. अगर इस कटाव की स्थिति में प्रशासन जल्द से जल्द कोई एक्शन नहीं लेती है, तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा. कटाव के कारण कई जगह जमीन धंस गई है.

भागलपुर में कटाव शुरू: असमय कोसी नदी में भीषण कटाव शुरू होने के कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कराए गए कटावरोधी कार्य का हिस्सा कोसी में विलीन होता जा रहा है. कटावरोधी कार्य के 200 फिट के हिस्सा में कटाव हुआ है. पछुवा हवा चलते ही कोसी की धारा और तेज हो गई है. बालू भरी बोरियां पानी मे समाए जा रहा है. एक बार फिर कटाव बढ़ता देख ग्रामीणों में भय का माहौल है. कोसी नदी के पानी का बहाव अब गांव की ओर बढ़ने लगा है. जिससे कटाव की आशंका और भी बढ़ गई है.

भागलपुर के नवगछिया में कोसी नदी में कटाव (ETV Bharat)

नदी का करंट तेज: बता दें कि तीन साल पहले इसी गांव में कोसी नदी के कटाव से चार सौ परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए थे. जिसके बाद गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू किया गया था. इस बार नदी का करंट फिर से गांव की ओर है और कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वहीं सांसद और विधायक के प्रति आक्रोश भी है. सांसद ने कभी गांव की सुध नहीं ली. कटाव की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा डीएम को दे दी गई है.

"कटाव निरोधी कार्य में हुई दरार की जानकारी जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को फोन पर दी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया. दरार आने से अब यह खतरा बढ़ गया. यदि कटाव आरंभ हुआ तो कई लोगों के घर नदी में समा सकते हैं. जो कार्य हुआ था वह ठीक ढंग से नहीं हुआ. यही वजह है कि बे मौसम कटाव हो रहा है. दिसंबर महीने में भी कटाव हुआ था जिसकी सूचना विभाग के संबंधित अधिकारी को दिया था जिसके बाद वह यहां पर आए थे." -मोहम्मद अताउल हक, मुखिया प्रतिनिधि

भागलपुर कोसी नदी में कटाव
भागलपुर कोसी नदी में कटाव (ETV Bharat)

जल संसाधन विभाग ने लिया जायजा: जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया है. अभी दर्जनों घर कोसी नदी के किनारे है. जल्द अगर यहां कटावरोधी कार्य नहीं हुआ तो स्थिति और बदतर होगी. हालांकि जिस तरह से जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिकारियों ने कटाव स्थल का जायजा लिया जिसके बाद अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इसे कटाव नहीं कहते हैं यह लांच हो रहा है.

"गांव में लोग डरे और सहमे हैं. रात में सोते नहीं है कब कोसी की धारा में घर समा जाएगा किसी को नहीं पता. इससे पहले सैकड़ों घर कोसी में समा चुका है. उस मंजर को हम लोगों ने देखा है. उस दृश्य को याद कर भयभीत हो जाते हैं और सरकारी सिस्टम हम लोगों को तबाह कर रहा है. हम लोगों को कोई देखने और सुनने वाला नहीं है. करोड़ों खर्च किया गया लेकिन सिर्फ खानापूर्ति हुई. काम धरातल पर ठीक से नहीं हुआ." -मोहम्मद इश्तेखार, स्थानीय

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.