गया : बिहार के गया में पूर्व नक्सली की गोली मारकर हत्या की वारदात हुई है. शुक्रवार को वजीरगंज थाने की पुलिस को ये सूचना मिली. अज्ञात सूत्रों से पता चला कि कुछ अपराधियों ने रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी है. वजीरगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, इस घटना के संदर्भ में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया.
पूर्व नक्सली के रूप में मृतक की पहचान : इस घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया. इस मामले को लेकर वजीरगंज एसडीपीओ सुनील पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम को भेजा गया.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/gaya-hatya_07022025222245_0702f_1738947165_466.jpg)
''पुलिस की विशेष टीम घटना स्थल पर पहुंची और अनुसंधान शुरू किया तो सामने आया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह पूर्व में नक्सली संगठन का सदस्य रहा है. इस पर हत्या आर्म्स एक्ट एवं अन्य अपराधिक मामलों के का इतिहास रहा है.''- आनंद कुमार, एसएसपी
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस : इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई है. एफएसएल और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. अपराधियों को चिन्हित करते हुए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस कांड को लेकर वजीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
''वजीरगंज थाना क्षेत्र में रामविलास मांझी नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है, कि पूर्व में नक्सली संगठन का सदस्य रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.''- आनंद कुमार, एसएसपी, गया.
ये भी पढ़ें-