मसौढ़ी: इस बार पंचायत में होने वाले पैक्स के चुनाव में भी महिला वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड में 13 पैक्स के लिए हो रहे चुनाव में सुबह से ही महिला वोटरों की भारी तादाद मतदान केंद्रो पर नजर आ रही है. ऐसे में मसौढ़ी के बेर्रा पंचायत में बने बूथ पर महिला वोटरों ने पूरे उत्साह के साथ वोट दिया.
किस उम्मीदवार को जाएगा महिलाओं का वोट: एक महिला वोटर ने कहा कि जो भी उम्मीदवार किसानों के हित में काम करेंगे उसे ही सभी महिलाओं का वोट जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न जाने कितनी सरकार आती है और जाती है लेकिन किसानों के हित में सिर्फ घोषणाएं और छलावा होता हैं. आज भी कृषि प्रधान देश में सबसे ज्यादा प्रभावित और मजबूर सिर्फ किसान ही है.
"किसानों के हित में काम करने वाले उम्मीदवार को ही वोट देना चाहिए. हमारा वोट उसी उम्मीदवार के लिए है. जो काम नहीं करता हम उसे वोट नहीं देंगे."-काजल दिक्षित, मतदाता, बेर्रा, मसौढ़ी
क्या है पैक्स चुनाव में वोट का मुद्दा: वहीं महिला मतदाताओं का कहना है कि सरकार फाइलों में किसानों के लिए योजनाएं तो बनाती हैं लेकिन वह जमीन पर नहीं उतर पाती है. आज भी कई किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं. वहीं कभी मौसम की बेरुखी से किसानों की मेहनत बर्बाद हो जाती है, तो कभी सरकार के नियमों के कारण किसानों का बोझ बढ़ जाता है. पैक्स के चुनाव में धान, गेहूं, बीज खाद्य समय पर मिले वैसे ही पैक्स अध्यक्ष को वो सभी चुनेंगी. उधर मतदान केंद्र पर मौजूद एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.
"कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता लंबी लाइन लगाकर वोट दे रहे हैं. चुनाव निष्पक्ष हो इसको लेकर सभी मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी गई है."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी
पढ़ें-आज बिहार में PACS का चुनाव, पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदान जारी