पटनाः शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया. विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला किया जा रहा है. लगातार सरकार लोगों के घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है. गरीब लोग इससे परेशान है. बावजूद देश में स्मार्ट मीटर लगाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है.
'स्मार्ट मीटर बंद किया जाए': राबड़ी देवी ने कहा कि इसी को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा कि सदन में इस मुद्दा को उठाने का काम किया. बिहार में जो स्मार्ट मीटर लग रहा है, उसको बंद किया जाए जो पुराने मीटर है उसको ही फिर से लगाया जाए. विधान परिषद में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों का साफ-साफ कहना था कि स्मार्ट मीटर गलत है.
"स्मार्ट मीटर को बंद करना चाहिए. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें कोई काम नहीं हुआ बल्कि बेइमानी हुआ है. जनता और स्मार्ट मीटर के नाम पर घोटाला हुआ है. हमलोग बेकार में विरोध नहीं कर रहे हैं. हमलोग घूम रहे हैं, लोग शिकायत कर रहे हैं. इसे बंद करवाइये" -राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष
'यह खून चुसवा मीटर': विपक्ष का मानना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए पूंजी पत्तियों को फायदा पहुंचाने का काम नितीश सरकार कर रही है. लगातार घोटाले हो रहे हैं. गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी दिक्कत है. विपक्षी सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि यह मीटर खून चुसवा मीटर है. कहीं ना कहीं इसमें भयंकर घोटाला हो रहा है.
'क्यों नहीं हटाया जा रहा स्मार्ट मीटर': विरोध जताने वाले नेताओं ने कहा कि ज्यादा बिजली बिल आने के कारण गरीब लोग परेशान हैं. जगह-जगह हंगामा किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती गरीबों के घर में भी स्मार्ट मीटर लगा दिया जा रहा है. इसको लेकर सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर स्मार्ट मीटर को क्यों नहीं हटाया जा रहा है?
यह भी पढ़ेंः
- तेजस्वी ने सदन में शराबबंदी पर उठाए सवाल, नीतीश के मंत्री बोले- चिंता न करें.. सब पर होगी कार्रवाई
- बिहार में अब सरकारी कार्यालय और अधिकारियों के आवास पर लगेंगे स्मार्ट मीटर
- बिजली विभाग घर के बाहर ही क्यों लगाता है स्मार्ट बिजली मीटर, जानिए क्या है वजह?
- बिजली बिल से कमाई! स्मार्ट मीटर में रखें 2 हजार से अधिक बैलेंस, इतना मिलेगा ब्याज