राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हस्तशिल्प मेले में दिखेगी अंडरवाटर द्वारका, कल सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन - UNDERWATER DWARKA CITY

जोधपुर में पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला में दिखेगी अंडर वाटर द्वारका, गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन.

UNDERWATER DWARKA CITY
जोधपुर में अंडरवाटर द्वारका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 10:55 AM IST

जोधपुर :पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, जो 19 जनवरी तक चलेगा. इस मेले का उद्धाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. लघु उद्योग भारती और सरकारी एजेंसियों की मेजबानी में शुरू होने वाले इस मेले में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण अंडरवाटर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका होगी.

मेला प्रांगण में प्लास्टर पेरिस और थर्माकोल के मिश्रण से बना अंडरवाटर द्वारका बेहद ही खास नजर आ रहा है. इस देख ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे सच में पानी में ही कोई भवन हो. इसे बनाने वाले कलाकार संजीत मजूमदार ने बताया कि इसे बनाने में उन्हें करीब 25 दिन का समय लगा है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए कारीगरों ने द्वारका के पुराने अवशेषों के वीडियो और फोटो का बारीकी से अध्ययन किया, उसके बाद इसके निर्माण का काम शुरू किया गया.

हस्तशिल्प मेले में दिखेगी अंडरवाटर द्वारका (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें -शेखावाटी का इंतजार होगा खत्म! यमुना जल समझौते पर दिल्ली में बैठक, जल्द बनेगी ज्वाइंट टास्क फोर्स - MEETING IN DELHI

निर्माण पर आई 50 लाख की लागत :मजूमदार ने बनाया कि इस द्वारका नगरी को बनाने के लिए 100 कारीगरों की टीम लगातार 25 दिनों से कम कर रही है. इस टीम में कई एक्सपर्ट शामिल हैं. वहीं, इस द्वारका नगरी में भगवान विष्णु के दर्शन होंगे. साथ ही समुद्र का नजारा भी देखने को मिलेगा. अंडरवाटर फील के लिए लाइट एंड साउंड शो का सहारा लिया गया है. कृष्ण की इस नगरी को देखते समय दर्शकों को भी अहसास होगा कि वो समुद्र के किनारे खड़े हैं. इसके लिए समुद्री मिट्टी मंगाई गई है और उसे पंडाल में बिछा दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस मिट्टी पर चलने से ऐसा लगता है कि जैसे पानी की सतह पर चल रहे हैं.

मेला प्रांगण में लगेगी सरदार पटेल की विशाल मूर्ति : वहीं, इस मेला प्रांगण में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की एक 30 फीट ऊंची विशाल मूर्ति भी स्थापित होगी. इस मूर्ति को थर्माकोल और प्लास्टर पेरिस से बनाया गया है और इसका वजन 50 किलो बताया जा रहा है. इस मूर्ति को बनाने वाले कलाकार दीपक सरकार ने बताया कि 10 फीट के स्टैंड पर 20 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details