ETV Bharat / state

बिधूड़ी के बयान पर बोले भाजपा नेता सतीश पूनिया, राजनीति में रखनी चाहिए शब्दों की मर्यादा - BJP LEADER SATISH POONIA

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोटा में तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की तरफ से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.

BJp Leader Satish Poonia
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 9 hours ago

कोटा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने श्रीतेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की तरफ से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. बाद में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूनिया ने दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर कहा कि राजनीति हो या फिर समाज, महिलाओं के लिए शब्दों की मर्यादा तो होनी ही चाहिए. इस मामले में कोई दो राय नहीं है, पार्टी ने भी उन्हें यह बात कही है. दिल्ली में भाजपा का वनवास कब खत्म होगा? इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि वहां इस बार निश्चित रूप पर भाजपा का वनवास खत्म होगा. वहां की जनता का मिजाज मैंने समझा है. जनता वैचारिक रूप से भी और केजरीवाल के कुप्रबंधन से सब परेशान हैं. वहां की जनता सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है.

हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया. (ETV Bharat Kota)

पढ़ें: कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही बौखला जाती है- सतीश पूनिया

एसआई भर्ती के मामले में सरकार करेगी निर्णय: पूनिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में सरकार ही तय करेगी. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अनुभवहीन बताने पर पूनिया बोले, उनके मुख्यमंत्री तो काफी अनुभव वाले थे, तब भी चुनाव हार गए. सतीश पूनिया ने कहा कि डोटासरा के पास बयान देने के अलावा कोई चारा बचा नहीं है. उन्हें विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए. साथ ही कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार में आर्थिक प्रबंधन अराजक स्थिति में था. उसको पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है और मुझे पूरा भरोसा है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार कांग्रेस की अराजकता को ठीक करके प्रदेश को उन्नति के शिखर पर लेकर जाएगी.

कोटा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने श्रीतेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की तरफ से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. बाद में सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूनिया ने दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर कहा कि राजनीति हो या फिर समाज, महिलाओं के लिए शब्दों की मर्यादा तो होनी ही चाहिए. इस मामले में कोई दो राय नहीं है, पार्टी ने भी उन्हें यह बात कही है. दिल्ली में भाजपा का वनवास कब खत्म होगा? इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि वहां इस बार निश्चित रूप पर भाजपा का वनवास खत्म होगा. वहां की जनता का मिजाज मैंने समझा है. जनता वैचारिक रूप से भी और केजरीवाल के कुप्रबंधन से सब परेशान हैं. वहां की जनता सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है.

हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया. (ETV Bharat Kota)

पढ़ें: कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही बौखला जाती है- सतीश पूनिया

एसआई भर्ती के मामले में सरकार करेगी निर्णय: पूनिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में सरकार ही तय करेगी. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अनुभवहीन बताने पर पूनिया बोले, उनके मुख्यमंत्री तो काफी अनुभव वाले थे, तब भी चुनाव हार गए. सतीश पूनिया ने कहा कि डोटासरा के पास बयान देने के अलावा कोई चारा बचा नहीं है. उन्हें विपक्ष की अच्छी भूमिका निभानी चाहिए. साथ ही कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार में आर्थिक प्रबंधन अराजक स्थिति में था. उसको पटरी पर लाना एक बड़ी चुनौती है और मुझे पूरा भरोसा है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की सरकार कांग्रेस की अराजकता को ठीक करके प्रदेश को उन्नति के शिखर पर लेकर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.