मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने पत्नी के साथ किए भगवान महाकाल के दर्शन

Cricketer Umesh Yadav Mahakal Temple : भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने अपनी पत्नी के साथ शनिवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मीडिया से बात करने से पहले और बाद में उमेश यादव बोले "जय श्री महाकाल".

Cricketer Umesh Yadav Mahakal Temple
भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने पत्नी के साथ किए महाकाल के दर्शन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:46 AM IST

क्रिकेटर उमेश यादव ने भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना वीआईपी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. भगवान महाकाल दक्षिणमुखी होने के कारण सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं. पिछले साल इंदौर में मैच खेलने आई भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. इसके अलावा भी कई क्रिकेटर समय-समय पर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने आते हैं. क्रिकेटर विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद क्या बोले उमेश यादव

शनिवार प्रातः काल भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए क्रिकेटर उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ भगवान महाकाल के मंदिर पहुंचे. उमेश यादव ने भगवान महाकाल का पूजन पाठ व अभिषेक करने के बाद मीडिया से कहा "भगवान महाकाल की जय हो.. जयश्री महाकाल. भगवान महाकाल मंदिर आकर बड़ा अच्छा लगा. यहां पुजारी ने अच्छे से दर्शन कराए और पूजन पाठ कराया." बता दें कि उमेश यादव इंदौर में हुए मैच के दौरान 2023 में भी भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.

क्रिकेटर उमेश यादव भगवान महाकाल के दर पर

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंगर शहनाज अख्तर ने किए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बाबा महाकाल को सुनाया नया गीत

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

फिल्मी दुनिया के सितारे भी बाबा महाकाल के दर्शन को आते हैं

गौरतलब है कि भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटी भी लगातार आते हैं. फिल्मी दुनिया के सितारे यहां हाजिरी लगाते हैं. अगर इंदौर के आसपास फिल्म की शूटिंग होती है तो फिल्म की पूरी यूनिट महाकाल बाबा के दर्शन को आती है. यहां पर नेताओं का भी लगातार आना लगा रहता है. देश के सभी राज्यों के नेताओ के आस्था का केंद्र महाकालेश्वर मंदिर है. खास बात ये है कि कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो लगातार बाबा महाकाल के दर्शन को आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details