ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से हवा में उछली छात्रा, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे - CHHINDWARA STUDENT HIT BY CAR

छिंदवाड़ा में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को कार ने टक्कर मार दी. जिससे छात्रा हवा में उछल गई और बीच सड़क पर जा गिरी.

CHHINDWARA GIRL STUDENT HIT BY CAR
तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 5:53 PM IST

छिंदवाड़ा: झिरपा में परीक्षा देकर वापस लौट रही 9वीं की छात्रा को कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से छात्रा हवा में उछल गई और काफी दूर बीच सड़क पर जा गिरी. आनन फानन में घायल छात्रा को नर्मदापुरम में भर्ती कराया गया है. जहां, पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहा है. वहीं, पुलिस ने कार जब्त कर लिया है. हालांकि, चालक फरार हो गया है.

सड़क क्रॉस कर रही थी छात्रा

माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि "घटना सोमवार की है, मीनाक्षी नागवंशी नौवीं कक्षा की छात्रा है. वह परीक्षा देकर वापस लौट रही थी. इस दौरान सड़क पार करते समय वह छिंदवाड़ा की एक कार की चपेट में आ गई. कार में सवार सभी छिंदवाड़ा के मोहन नगर के रहने वाले हैं. जिसमें आशुतोष काले, वंश मुरदवानी, मोहित बाजधानी, मोहित आहूजा और मयूर पवार सवार थे. कार आशुतोष चला रहा था."

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

अब तक मामला नहीं कराया गया दर्ज

थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि "इस घटना को लेकर अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है." हालांकि बताया जा रहा है कि कार चालक ने घायल छात्रा के परिजन से आपसी समझौता कर लिया है. उन्होंने छात्रा का इलाज करा दिया है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार से टक्कर के बाद छात्रा करीब 5 फीट ऊपर उछल गई और फिर दूर सड़क पर जा गिरी.

छिंदवाड़ा: झिरपा में परीक्षा देकर वापस लौट रही 9वीं की छात्रा को कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से छात्रा हवा में उछल गई और काफी दूर बीच सड़क पर जा गिरी. आनन फानन में घायल छात्रा को नर्मदापुरम में भर्ती कराया गया है. जहां, पर उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहा है. वहीं, पुलिस ने कार जब्त कर लिया है. हालांकि, चालक फरार हो गया है.

सड़क क्रॉस कर रही थी छात्रा

माहुलझिर थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि "घटना सोमवार की है, मीनाक्षी नागवंशी नौवीं कक्षा की छात्रा है. वह परीक्षा देकर वापस लौट रही थी. इस दौरान सड़क पार करते समय वह छिंदवाड़ा की एक कार की चपेट में आ गई. कार में सवार सभी छिंदवाड़ा के मोहन नगर के रहने वाले हैं. जिसमें आशुतोष काले, वंश मुरदवानी, मोहित बाजधानी, मोहित आहूजा और मयूर पवार सवार थे. कार आशुतोष चला रहा था."

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

अब तक मामला नहीं कराया गया दर्ज

थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि "इस घटना को लेकर अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है." हालांकि बताया जा रहा है कि कार चालक ने घायल छात्रा के परिजन से आपसी समझौता कर लिया है. उन्होंने छात्रा का इलाज करा दिया है. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार से टक्कर के बाद छात्रा करीब 5 फीट ऊपर उछल गई और फिर दूर सड़क पर जा गिरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.