महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. हर दिन की तरह आज भी श्रद्धालु सुबह से ही स्नान कर रहे हैं. माघ पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को है. इससे पहले ही वीकेंड पर शनिवार सुबह से ही पूरा प्रयागराज जाम हो गया है. जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों को तैनात किया है. इसके साथ ही माघी पूर्णिमा पर भीड़ अधिक बढ़ने की आशंका को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. इसके तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
महाकुंभ में अंबानी परिवार
इस बीच बता दें कि गौतम अडानी के बाद अब मुकेश अंबानी का परिवार भी महाकुंभ पहुंच गया है. मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी और दोनों बेटे-बहू भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा अंबानी परिवार के साथ 30 अन्य सदस्य भी इस यात्रा में शामिल होंगे. सभी लोग दोपहर तीन बजे प्रयागराज पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को माघ महीना खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि इस महीने के पूरा होने से पहले ही अंबानी परिवार माघ महीने का अमृत स्नान करने महाकुंभ पहुंच गया है.
![Mukesh Ambani reached Maha Kumbh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23520161_mu.png)
VIDEO | Maha Kumbh Mela 2025: Reliance Industries chairperson Mukesh Ambani, along with his family, takes a boat ride in Sangam. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI pic.twitter.com/BjusqBD4pk
— Press Trust of India (@PTI_News) February 11, 2025
बता दें, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है, जिसमें लाखों श्रद्धालु, संत और आध्यात्मिक साधक प्रयागराज आते हैं. इस आध्यात्मिक उत्सव के केंद्र में पवित्र स्नान या शाही स्नान की काफी मान्यता और परंपरा है, जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर होता है. इस दिव्य कार्य को आध्यात्मिक शुद्धि और पुनर्जन्म के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर माना जाता है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाला महाकुंभ मेला विश्व सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है.
![Mukesh Ambani reached Maha Kumbh with his entire family, will take a holy dip, watch video](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23520161_keash.png)
महाकुंभ के दौरान इन तारीखों को बनेगा शाही स्नान के शुभ संयोग
- पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को हो गया.
- दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के मौके पर हुआ
- मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान किया गया. यह 29 जनवरी बुधवार के दिन हुआ.
- बसंत पंचमी के मौके पर को चौथा शाही स्नान किया जा चुका है, जो 3 फरवरी, 2025 सोमवार को हुआ
- वहीं, माघी पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा, जो 12 फरवरी 2025 बुधवार के दिन को पड़ रहा है.
- छठा शाही स्नान अंतिम शाही स्नान होगा जो 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के मौके पर होगा और इसी के साथ महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा