राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस की बड़ी करवाई, रेव पार्टी करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया - RAVE PARTY BUSTED

उदयपुर में नव वर्ष के जश्न के नाम पर रेव पार्टी करने वाले 40 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उदयपुर पुलिस की बड़ी करवाई
उदयपुर पुलिस की बड़ी करवाई (फोटो ईटीवी भारत उदयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 9:14 AM IST

उदयपुर. नए साल के मौके पर उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक होटल में रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 13 युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिला विशेष टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस को 31 दिसंबर की रात को सूचना मिली कि ढीकली रोड स्थित एक होटल में रेव पार्टी हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरवा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम बनाई और मौके पर छापा मारा.

होटल की लॉबी में नाच-गाने के साथ शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन हो रहा था. पुलिस ने मौके से अवैध शराब, गांजा, साउंड सिस्टम और 10 वाहनों को जब्त किया है. पार्टी में शामिल लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में उदयपुर के साथ-साथ प्रतापगढ़ गुजरात सहित कई अन्य जिलों के लोग भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: लेकसिटी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, देखें कैसे लोगों ने किया साल 2025 का वेलकम - NEW YEAR CELEBRATION

पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस रेव पार्टी का प्रचार किया जा रहा था, जिसमें स्टार केटेगरी रूम, शराब, मुजरा और अन्य सुविधाओं के लिए पैसे वसूले जा रहे थे. पुलिस ने आयोजनकर्ताओं समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है, और यह कार्रवाई वृताधिकारी गिरवा सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details