उदयपुर. नए साल के मौके पर उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक होटल में रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 13 युवतियां भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिला विशेष टीम और प्रताप नगर थाना पुलिस को 31 दिसंबर की रात को सूचना मिली कि ढीकली रोड स्थित एक होटल में रेव पार्टी हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरवा डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम बनाई और मौके पर छापा मारा.
होटल की लॉबी में नाच-गाने के साथ शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन हो रहा था. पुलिस ने मौके से अवैध शराब, गांजा, साउंड सिस्टम और 10 वाहनों को जब्त किया है. पार्टी में शामिल लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में उदयपुर के साथ-साथ प्रतापगढ़ गुजरात सहित कई अन्य जिलों के लोग भी शामिल है.