बारां : जिले के छीपाबड़ौद थाना इलाके में भाजपा नेता रामस्वरूप उर्फ पप्पू नागर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके हाथ पैर में कई फ्रैक्चर हुए हैं. घटना रविवार को उनके ईंट भट्टे पर हुई. इस मामले में छीपाबड़ौद पुलिस ने फरीद और जितेंद्र पंकज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में 8 से 10 अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात कही गई है.
वहीं, एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि ये मारपीट छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंह सिंघवी के कहने पर हुई. मारपीट करने आए लोग भी यही कह कर मार रहे थे. एफआईआर में रामस्वरूप उर्फ पप्पू नागर ने ये भी आरोप लगाया है कि उसने बीते साल 2024 में ही विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंह सिंघवी के खिलाफ परिवाद दिया था और अपनी जान को खतरा बताया था. इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की थी.
इसे भी पढ़ें - बारां पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए वजह - ARREST WARRANT AGAINST BARAN SP
बेटी ने भी लगाए सिंघवी पर आरोप : धाकड़ समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेता हेमंत नागर, सतीश नागर अंता और पार्षद सोनू धाकड़ सहित समाज के अन्य लोग शामिल रहे. इस पूरे मामले में प्रताप सिंह सिंघवी और उनके भाई राजेश सिंह सिंघवी पर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में ये भी चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आगे धाकड़ समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा. दूसरी तरफ पप्पू नागर की बेटी प्रियंका नागर ने भी इस मामले में प्रताप सिंह सिंघवी पर आरोप लगाए हैं.
जानें पूरा मामला : प्रेम सिंह सिंघवी कॉलेज के सामने बन रहे मैरिज गार्डन पर रामस्वरूप मौजूद थे, तभी एक गाड़ी में कुछ बदमाश आए और उन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद सभी आरोपी गाड़ी लेकर छबड़ा की तरफ चले गए. हालांकि, उस गाड़ी को रामस्वरूप के रिश्तेदारों ने छबड़ा में पकड़ लिया, जिसमें फरीद और जितेंद्र पंकज नाम के युवक सवार थे. उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
छबड़ा डीएसपी विकास कुमार से हुई बातचीत
सवाल - क्या एमएलए सिंघवी पर एफआईआर हुई है?
जवाब - पूरे घटनाक्रम में प्रताप सिंह सिंघवी का कोई रोल नहीं है. उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
सवाल - FIR में प्रताप सिंह सिंघवी का जिक्र है?
जवाब - शिकायतकर्ता कुछ भी कह सकता है. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
सवाल - फिर इसकी जांच सीआईडी सीबी क्यों कर रही है?
जवाब - इस मामले में जांच सीआईडी सीबी को दी गई है. पीएचक्यू किसी से भी जांच करवा सकती है.
'पूरे घटनाक्रम से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मामले में मेरे भाइयों के भी नाम लिख दिए गए हैं. रामस्वरूप मेरे पास आता रहता था और ऐसा कोई हमारा मामला भी नहीं है. मैं तो बीते 3 दिन से दिल्ली आया हुआ हूं. राजनीति काफी गंदी हो गई है. अभी क्रूशियल समय चल रहा है और लोगों को डर है कि कहीं मंत्री न बन जाऊं. इसलिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. हम मारपीट करने वाले लोगों को जानते भी नहीं है.' - प्रताप सिंह सिंघवी, विधायक छबड़ा