भरतपुर:जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में शनिवार को गंभीरी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. भैंस चराने गए युवक की एक भैंस नदी में उतर गई, जिसे निकालने के लिए युवक पानी में उतर गया, लेकिन वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी नदी में उतर गया और दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए.
एसएचओ लखन खटाना के अनुसार नगला जसवंत निवासी मृतक के पिता ललित ने पुलिस को बताया कि युवक दुर्गा प्रसाद शनिवार को भैंस चराने के लिए जंगल में गया था. देवरी गांव के पास ललित का बेटा पवन खेत में काम कर रहा था. युवक दुर्गा प्रसाद की भैंस अचानक से पानी में उतर गई, जिसे बाहर निकालने के लिए दुर्गा प्रसाद भी नदी में उतर गया, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से दुर्गा प्रसाद डूबने लगा.