राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंस को निकालने नदी में उतरे दो युवकों की डूबने से मौत - TWO YOUTHS DIED AFTER DROWNING

भरतपुर में गंभीरी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक भैंस को निकालने गया था, जबकि दूसरा उसे बचाने गया था.

Two Youths Died after Drowning
भैंस को निकालने नदी में उतरे दो युवकों की मौत (Photo ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 7:54 PM IST

भरतपुर:जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में शनिवार को गंभीरी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. भैंस चराने गए युवक की एक भैंस नदी में उतर गई, जिसे निकालने के लिए युवक पानी में उतर गया, लेकिन वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी नदी में उतर गया और दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए.

एसएचओ लखन खटाना के अनुसार नगला जसवंत निवासी मृतक के पिता ललित ने पुलिस को बताया कि युवक दुर्गा प्रसाद शनिवार को भैंस चराने के लिए जंगल में गया था. देवरी गांव के पास ललित का बेटा पवन खेत में काम कर रहा था. युवक दुर्गा प्रसाद की भैंस अचानक से पानी में उतर गई, जिसे बाहर निकालने के लिए दुर्गा प्रसाद भी नदी में उतर गया, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से दुर्गा प्रसाद डूबने लगा.

पढ़ें: घर से लापता 10वीं के छात्र का 21 घंटे बाद गंभीरी नदी में तैरता मिला शव

वह मदद के लिए चिल्लाने लगा. इस बीच पास ही खेत में काम कर रहे पवन (22) की दुर्गा प्रसाद पर नजर पड़ी और वह उसे बचाने के लिए दौड़कर नदी में कूद गया. पानी गहरा था और दोनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था. ऐसे में दोनों युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

दोनों युवकों की मदद के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों से लोग दौड़कर नदी तक पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए. ग्रामीणों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details