सासाराम:रोहतास जिले के बिक्रमगंज-सासाराम रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. संझौली थाना क्षेत्र के सोनी मठिया गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. दोनों युवकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
सेना में भर्ती के लिए करते थे तैयारी: घटना के बारे में बताया जाता है कि सोनी गांव के रहने वाले दीपक कुमार और सत्येंद्र कुमार सेना में भर्ती की तैयारी के लिए सड़क किनारे दौड़ लगा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन दोनों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर दीपक और सत्येंद्र की मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार नामक एक अन्य लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पकड़ी राजपुर के रहने वाले थे दोनों: मृतक की पहचान अनिल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और जयराम सिंह के 21 वर्षीय बेटे सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों पकड़ी राजपुर के रहने वाले थे. वहीं, इस घटना में रवींद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बिक्रमगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"रोज सैकड़ों लड़के सेना में बहाली की तैयारी को लेकर सड़क किनारे दौड़ लगाते हैं. आज भी दीपक कुमार और सत्येंद्र कुमार नामक युवक आरा-सासाराम रोड पर दौड़ रहे थे, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उनको कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है."-अनंत गुप्ता, स्थानीय
मृतक परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान:घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सासाराम से आरा की ओर जाने वाले सड़क को जाम कर दिया. लोग आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि मौके पर पुलिस और संझौली प्रखंड प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को शांत कराया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी गई है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है.