हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Hyundai Creta Electric का खुलासा कर दिया है, जिसे आगामी भारत मोबिलिटी शो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. अपने ICE-पावर्ड SUV के समान दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक कार में सबसे महत्वपूर्ण इसकी रेंज होने वाली है,जो ARAI द्वारा सर्टिफाइड है और 473 किमी की है.
Hyundai Creta Electric बैटरी और रेंज
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश की गई है, जिसमें 42kWh और 51.4kWh बैटरी शामिल हैं. ये बैटरी ARAI द्वारा दावा की गई क्रमशः 390km और 473km की रेंज प्रदान करती हैं. फिलहाल इस कार की पावर और टॉर्क के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन कंपनी का दावा है कि Creta Electric (लॉन्ग रेंज) 7.9 सेकंड में 0 से 100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है.
कार के बारे में अन्य जानकारी की बात करें तो इस कार में तीन ड्राइव मोड - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट होने वाले हैं. इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर है, जो कि Hyundai Ioniq 5 में भी देखने को मिलता है. इसमें सिंगल पेडल ड्राइविंग भी है, जिसे Hyundai i-Pedal तकनीक कहा जाता है.
कंपनी का दावा है कि Creta Electric केवल 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
Hyundai Creta Electric का एक्सटीरियर
नई Creta Electric के डिज़ाइन की बात करें तो हुंडई ने इसे इसके ICE-पावर्ड वर्जन से अलग करने का प्रयास नहीं किया है और ये दोनों एक दूसरे के समान लगती हैं. इस कार के ज़्यादातर बॉडी पैनल में बदलाव नहीं किया गया है और इसमें केवल नए सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स हैं. इनमें पिक्सेल जैसी डिटेलिंग के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर लगाए गए हैं.
इसके अलावा इसमें फ्रंट ग्रिल के लिए नया सीलबंद लुक और नए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील शामिल हैं. दरअसल, फ्रंट बंपर के लिए ज़्यादा कोणीय लुक के साथ, क्रेटा इलेक्ट्रिक N लाइन वेरिएंट से काफी मिलती-जुलती दिखती है. एक बहुत ही बढ़िया नई डिटेल एयरोडायनामिक दक्षता में सहायता के लिए फ्रंट बंपर पर कुछ एक्टिव एयरो फ्लैप हैं. इसके चार्जिंग पोर्ट को SUV के नोज पर दिया गया है.
Hyundai Creta Electric का इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो नई Hyundai Creta Electric में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप है, लेकिन इसमें विदेशों में बिकने वाली Hyundai Kona में देखा गया नया स्टीयरिंग व्हील है, और इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिज़ाइन भी है. फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट और साथ ही हुंडई का डिजिटल-की फीचर मिलता है.
Hyundai Creta Electric के ट्रिम्स और कलर ऑप्शन
Creta Electric को 4 वेरिएंट्स - एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस - में पेश किया गया है, जिसमें 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस कार में 3 मैट कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.