ETV Bharat / state

कहां गयी मासूम? रोहतास में 5 साल की बच्ची 4 दिनों से लापता, 6 थानों की पुलिस कर रही तलाश - ROHTAS GIRL MISSING

रहस्यमय तरीके से रोहतास में बच्ची लापता होने के बाद 6 थानों की पुलिस छानबीन कर रही है. पिछले 4 दिनों से सुराग नहीं मिला.

Girl Missing In Rohtas
रोहतास में बच्ची लापता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 1:29 PM IST

रोहतास: 5 साल की मासूम खेत की ओर घूमने गयी थी लेकिन वापस नहीं लौटी. रोहतास में बच्ची लापता मामले में पुलिस पिछले 4 दिनों से छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. मामला डेहरी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.

31 दिसंबर से लापता: बच्ची की मां और चाचा ने इस मामले में पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार 31 जनवरी की शाम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घूमने गयी थी. साथ में 6 साल का एक और बच्चा था. तीनों स्कूल की ओर घूमने जा रहे थे. इसी बीच बड़ी बहन को शौच आया. उसने कहा कि "तुमलोग(4 साल की बच्ची और छोटा लड़का) यहीं रूको मैं घर से होकर आती हूं."

दो रास्ते के चक्कर में भटकी: परिजनों के अनुसार जब बड़ी बहन शौच कर वापस गयी तो वह 6 साल का लड़का अकेले आ रहा था. जब बड़ी बहन ने उससे पूछा कि उसकी छोटी बहन कहां गयी तो लड़का ने इशारा करते हुए कहा कि वह दूसरे रास्ते से आ रही है. इसके बाद उस रास्ते गयी लेकिन बच्ची कहीं नहीं थी. इसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी.

वापस नहीं आयी बच्ची: इधर, बड़ी बहन ने परिजनों को बताया कि वह दोनों को छोड़कर बाथरूम करने आयी थी. दोनों (4 साल की बच्ची और छोटा लड़का) स्कूल के पास थे. इसी बीच बच्ची ने उस लड़के से कहा कि तुम दूसरे रास्ते से जाओ और मैं दूसरे रास्ते से जाती हूं." दोनों अलग-अलग रास्ते से खेत की ओर जा रहे थे. 6 साल का बच्चा तो लौट आया लेकिन 4 साल की बच्ची वापस नहीं आयी. रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस: इस मामले में परिजनों ने उसी दिन थाना में जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस मामले में डीएसपी-2 वंदना मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. आसपास के तालाब में भी छानबीन की जा रही है. वहीं किडनैपिंग एंगल से भी जांच हो रही लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है कि बच्ची कहां गयी.

6 थानों की पुलिस छानबीन में जुटी: सोशल साइट्स पर भी गुमशुदा बच्ची की तस्वीर डाली गयी है. रोहतास एसपी रौशन कुमार ने टीम गठित की. डीएसपी वंदना मिश्रा के नेतृत्व में डालमियानगर, डेहरी, इन्द्रपुरी, तिलौथू, डेहरी मुफ्फसिल, व महिला थाना सहित 6 थाने की तेजतर्रार पुलिस टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. टीम मुहल्ले में जाकर पड़ोसियों सहित एक-एक शख्स से पूछताछ कर रही है.

"पुलिस टीम हर एंगेल्स से जांच कर रही है. किडनैपिंग या किसी से दुश्मनी मामले को भी देखा जा रहा है. घर के करीब बगल में तालाब है, वहां भी पानी निकलवा कर देख लिया गया है. डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है जल्द ही बच्ची को बरामद करने की कवायद की जा रही है." -वंदना मिश्रा, डीएसपी

यह भी पढ़ें:

रोहतास: 5 साल की मासूम खेत की ओर घूमने गयी थी लेकिन वापस नहीं लौटी. रोहतास में बच्ची लापता मामले में पुलिस पिछले 4 दिनों से छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. मामला डेहरी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है.

31 दिसंबर से लापता: बच्ची की मां और चाचा ने इस मामले में पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार 31 जनवरी की शाम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घूमने गयी थी. साथ में 6 साल का एक और बच्चा था. तीनों स्कूल की ओर घूमने जा रहे थे. इसी बीच बड़ी बहन को शौच आया. उसने कहा कि "तुमलोग(4 साल की बच्ची और छोटा लड़का) यहीं रूको मैं घर से होकर आती हूं."

दो रास्ते के चक्कर में भटकी: परिजनों के अनुसार जब बड़ी बहन शौच कर वापस गयी तो वह 6 साल का लड़का अकेले आ रहा था. जब बड़ी बहन ने उससे पूछा कि उसकी छोटी बहन कहां गयी तो लड़का ने इशारा करते हुए कहा कि वह दूसरे रास्ते से आ रही है. इसके बाद उस रास्ते गयी लेकिन बच्ची कहीं नहीं थी. इसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी.

वापस नहीं आयी बच्ची: इधर, बड़ी बहन ने परिजनों को बताया कि वह दोनों को छोड़कर बाथरूम करने आयी थी. दोनों (4 साल की बच्ची और छोटा लड़का) स्कूल के पास थे. इसी बीच बच्ची ने उस लड़के से कहा कि तुम दूसरे रास्ते से जाओ और मैं दूसरे रास्ते से जाती हूं." दोनों अलग-अलग रास्ते से खेत की ओर जा रहे थे. 6 साल का बच्चा तो लौट आया लेकिन 4 साल की बच्ची वापस नहीं आयी. रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस: इस मामले में परिजनों ने उसी दिन थाना में जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. इस मामले में डीएसपी-2 वंदना मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. आसपास के तालाब में भी छानबीन की जा रही है. वहीं किडनैपिंग एंगल से भी जांच हो रही लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है कि बच्ची कहां गयी.

6 थानों की पुलिस छानबीन में जुटी: सोशल साइट्स पर भी गुमशुदा बच्ची की तस्वीर डाली गयी है. रोहतास एसपी रौशन कुमार ने टीम गठित की. डीएसपी वंदना मिश्रा के नेतृत्व में डालमियानगर, डेहरी, इन्द्रपुरी, तिलौथू, डेहरी मुफ्फसिल, व महिला थाना सहित 6 थाने की तेजतर्रार पुलिस टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया गया है. टीम मुहल्ले में जाकर पड़ोसियों सहित एक-एक शख्स से पूछताछ कर रही है.

"पुलिस टीम हर एंगेल्स से जांच कर रही है. किडनैपिंग या किसी से दुश्मनी मामले को भी देखा जा रहा है. घर के करीब बगल में तालाब है, वहां भी पानी निकलवा कर देख लिया गया है. डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है जल्द ही बच्ची को बरामद करने की कवायद की जा रही है." -वंदना मिश्रा, डीएसपी

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.