ETV Bharat / entertainment

करोड़ों कमाते हैं रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना, जानें कैसी है दोनों की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ - RANVEER ALLAHBADIA SAMAY RAINA

यूट्यूबर, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना अपने ऑनलाइन कंटेंट से करोड़ों की कमाई करते हैं.

Ranveer Allahbadia And Samay Raina
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 11, 2025, 8:02 PM IST

हैदराबाद: हैदराबाद: 'लोगों ने बैठाया अर्श पर..बिगड़े बोल लाए फर्श पर', ये लाइन यूट्यूबर और रणवीर इलाहाबादिया पर बोली जा सकती हैं. हाल ही में समय रैना के शो में पहुंचे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के बारे में भद्दा सवाल पूछकर मुसीबत अपने सिर पर ले ली. अपने एजुकेशनल, हेल्थ, फिटनेस, लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट बनाने वाले रणवीर और कॉमेडी में नाम कमाने वाले समय रैना के बिगड़े बोल उनके इमेज पर भारी पड़ गए हैं. दोनों के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर्स हैं और इन्हीं की बदौलत वे करोड़ों की कमाई करते हैं आइए जानते हैं दोनों की कमाई, उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में.

मिलियन में फैन फॉलोइंग

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल का नाम बीयरबाइसेप्स है और यही उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम भी हैं. इसके साथ ही वे अपने ओरिजिनल नाम के चैनल से भी कंटेंट पोस्ट करते हैं. रणवीर के खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.4 मिलियन और बीयरबाइसेप्स पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो पहले 4.5 थे लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 1 लाख फॉलोअर्स कम हो गए. वहीं खुद के नाम के यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एक्स पर रणवीर के 599.9k फॉलोअर्स हैं.

समय रैना की बात करें तो उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम मैं समय हूं हैं जिसे 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर समय रैना के 7.42 सब्सक्राइबर हैं. समय ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का अपना शो भी चलाते हैं जिसमें पेड मेंबरशिप भी है.

कितनी है रणवीर और समय की नेटवर्थ ?

रणवीर इलाहाबादिया का नाम इंडिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में आता है और उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. जहां से वे करोड़ों की कमाई करते हैं. बता दें रणवीर की नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये हैं. वे महीने का 35 लाख के आसपास कमाते हैं.

समय रैना की बात करें तो वे इंडिया के टॉप कॉमेडियन में से एक हैं जो इंडियाज गॉट लेटेंट के फाउंडर हैं. समय की नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ के आसपास है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: हैदराबाद: 'लोगों ने बैठाया अर्श पर..बिगड़े बोल लाए फर्श पर', ये लाइन यूट्यूबर और रणवीर इलाहाबादिया पर बोली जा सकती हैं. हाल ही में समय रैना के शो में पहुंचे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स के बारे में भद्दा सवाल पूछकर मुसीबत अपने सिर पर ले ली. अपने एजुकेशनल, हेल्थ, फिटनेस, लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट बनाने वाले रणवीर और कॉमेडी में नाम कमाने वाले समय रैना के बिगड़े बोल उनके इमेज पर भारी पड़ गए हैं. दोनों के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोअर्स हैं और इन्हीं की बदौलत वे करोड़ों की कमाई करते हैं आइए जानते हैं दोनों की कमाई, उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में.

मिलियन में फैन फॉलोइंग

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल का नाम बीयरबाइसेप्स है और यही उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम भी हैं. इसके साथ ही वे अपने ओरिजिनल नाम के चैनल से भी कंटेंट पोस्ट करते हैं. रणवीर के खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.4 मिलियन और बीयरबाइसेप्स पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जो पहले 4.5 थे लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी के बाद 1 लाख फॉलोअर्स कम हो गए. वहीं खुद के नाम के यूट्यूब चैनल पर 10.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एक्स पर रणवीर के 599.9k फॉलोअर्स हैं.

समय रैना की बात करें तो उनका इंस्टाग्राम यूजर नेम मैं समय हूं हैं जिसे 6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर समय रैना के 7.42 सब्सक्राइबर हैं. समय ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम का अपना शो भी चलाते हैं जिसमें पेड मेंबरशिप भी है.

कितनी है रणवीर और समय की नेटवर्थ ?

रणवीर इलाहाबादिया का नाम इंडिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में आता है और उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. जहां से वे करोड़ों की कमाई करते हैं. बता दें रणवीर की नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये हैं. वे महीने का 35 लाख के आसपास कमाते हैं.

समय रैना की बात करें तो वे इंडिया के टॉप कॉमेडियन में से एक हैं जो इंडियाज गॉट लेटेंट के फाउंडर हैं. समय की नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ के आसपास है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.