सिवान: बिहार के सिवान के इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र का शव उसके कमरे के अंदर ही बंद मिला जिससे पूरे कॉलेज में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान छपरा निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई, जो थर्ड ईयर का स्टूडेंट था.
सिवान में इंजीनियरिंग छात्र की मौत: घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के पास स्थित सिवान इंजीनियरिंग कॉलेज की है. सोनू कुमार सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ कनिष्क बिहार कॉलोनी में मुर्गा पार्टी करने गया था. उसके बाद वह हॉस्टल लौटकर अपने कमरे में सोने चला गया, लेकिन अगली सुबह जब वह क्लास के लिए नहीं पहुंचा तो साथी छात्रों ने उसे जगाने की कोशिश की.
दरवाजा तोड़ा तो रह गए सन्न: बताया जाता है कि जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देखकर साथी सन्न रह गए, सोनू कुमार का शरीर अकड़ चुका था और वह मृत पड़ा था.
छात्र की मौत से कॉलेज में मचा हड़कंप: छात्र की मौत की खबर कॉलेज में आग की तरह फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शक के घेरे में कई छात्र: इस मामले में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अशोक कुमार दास ने बताया कि फिलहाल मृतक की संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से कई छात्र शक के घेरे में आ सकते हैं. जिन्होंने में साथ में मुर्गा पार्टी की थी फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
"प्रथम दृष्टया छात्र की मौत सामान्य प्रतीत होता है. वह रात में खाना खाकर सोया था और फिर सुबह नहीं उठा. उसके परिजनों ने आवेदन दिया है. मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है." -अशोक कुमार दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें