नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज तक उन्होंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया और अगर वह चाहते तो अपने लिए भी एक ‘शीश महल’ बना सकते थे लेकिन देशवासियों को पक्का घर मिले, यही उनका सपना रहा है.
राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विगत 10 सालों में उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया.
#WATCH | Delhi | Addressing a public meeting in Ashok Vihar's Ramlila Ground, PM Narendra Modi says, " the year 2025 will give a new direction to the good governance in the national capital... new politics of public welfare and nation welfare will begin this year and hence, 'aapda… pic.twitter.com/1iTMXKccHK
— ANI (@ANI) January 3, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था.’’
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी’ छवि पर हमला करने के लिए भाजपा उनके पुराने सिविल लाइंस स्थित आवास को ‘शीश महल’ के रूप में पेश कर रही है. भाजपा का आरोप है कि आवास को कथित ‘शीश महल’ में तब्दील करने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए.
AAP has descended upon Delhi like an 'Aapda' (disaster).
— BJP (@BJP4India) January 3, 2025
These people openly engage in corruption and even celebrate it. It's nothing but 'चोरी, ऊपर से सीनाजोरी'...
AAP, the 'Aapda', has befallen Delhi. That's why the people of Delhi have launched a war against this disaster.… pic.twitter.com/cZSUSHBRRV
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार को ‘आपदा’ सरकार करार दिया और आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक ठीक से नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके चलते लाखों दिल्लीवासियों को बहुत परेशानी हो रही है. घर बनाने में लाखों रुपए लगाने के बाद भी अगर सीवर ना हों, नालियां टूटी हों, गली में गंदा पानी बहता हो तो दिल्ली के लोगों का दिल दुखना बहुत स्वाभाविक है.’’
देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है।
— BJP (@BJP4India) January 3, 2025
मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।
- पीएम @narendramodi#दिल्ली_चली_मोदी_के_साथ pic.twitter.com/7ZOcvpHZjI
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके, झूठी कसमें खा कर अपने लिए शीश महल बनवा लेते हैं...जब यह आपदा जाएगी, भाजपा आएगी तो इन सारी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.’’
प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार पर स्कूली शिक्षा व्यवस्था को भी ‘बहुत नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि हालत यह है की समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए, उसके आधे भी वह खर्च नहीं कर सकी. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है, जिसको दिल्ली के बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं है...भारत सरकार के दिए आधे पैसे भी पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए.’’
आज पूरा देश 'विकसित भारत' के निर्माण में जुटा है। 'विकसित भारत' में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) January 3, 2025
इस संकल्प में दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया।
- पीएम… pic.twitter.com/5Egm6GeM5b
उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है. अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया. शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं.’’
मोदी ने आप नेताओं पर ‘खुले आम’ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि इसके साथ ही वे उसका महिमामंडन भी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी. यह आप... यह आप-दा दिल्ली पर आई है. इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है. दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, दिल्ली का हर बच्चा कह रहा है, दिल्ली की हर गली से आवाज आ रही है कि आपदा को नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे.’’ प्रधानमंत्री ने कई बार ‘आपदा को नहीं सहेंगे, बादल के रहेंगे’ के नारे लगाए और उन्हें इसमें लोगों का भी साथ मिला.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किसानों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा, DAP पर सब्सिडी रहेगी जारी