हैदराबाद: नया साल, नया जोश! पूरे देश में लोगों ने धमाकेदार अंदाज में 2025 का स्वागत किया. कहीं मंदिरों में प्रार्थनाएं, तो कहीं जरूरतमंदों की मदद, और कहीं... ज़ोरदार पार्टियां. लेकिन जश्न के इस माहौल में, एक बात जो खास रही, वो थी शराब की रिकॉर्ड बिक्री. इस नए साल पर देश भर में लोगों ने जमकर शराब पी. आइए जानते हैं, किस राज्य ने कितनी शराब गटकी.
यूपी में 600 करोड़ की शराब बिकी
सबसे ऊपर है उत्तर प्रदेश, जहां नए साल पर 600 करोड़ रुपये की शराब बिकी, वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी जश्न कुछ कम नहीं था. यहां 400 करोड़ रुपये की शराब बिकी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने इस मामले में किसी को पीछे नहीं छोड़ा. 400 करोड़ की शराब सिर्फ दो दिनों में बेच दी गई.
आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब भी जमकर बिके
इसके बाद कर्नाटक 308 करोड़ और तेलंगाना 402 करोड़ की बिक्री के साथ सूची में शामिल हैं. केरल में भी 108 करोड़ की शराब बिकी. ऑनलाइन ऐप्स पर चकना के तौर पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब भी जमकर बिके. लोगों ने पूरी तैयारी के साथ जश्न मनाया. उत्तराखंड में भी नए साल का जश्न ज़ोरों पर था. यहां 15 करोड़ की शराब बिकी, ख़ासतौर पर देहरादून और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर. सरकार ने एक दिन के लिए 600 से ज़्यादा शराब के लाइसेंस जारी किए थे.
नोएडा में भी 16 करोड़ की शराब बिकी
और उत्तर प्रदेश में नोएडा ने भी रिकॉर्ड बनाया. यहां सिर्फ दो दिनों में 16 करोड़ की शराब बिक गई. जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है. कुल मिलाकर, इस नए साल पर लोगों ने खूब जश्न मनाया और शराब की बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए.
यह भी पढ़ें- आंखों में बेबसी और कमरों में गहरी खामोशी! वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की दर्द भरी दास्तान