अलवर.जिले के बानसूर में होली से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव और होली के पर्व को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अधियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर जिले के बानसूर क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम पंचायत इलाके निवासी है. इनमें से एक वर्तमान सरपंच के पति विक्रम गुर्जर और देवीलाल गुर्जर पहाड़ी बहरोड को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपी विक्रम गुर्जर के पास से एक अवैध देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. वहीं, दूसरा आरोपी बहरोड के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर देवीलाल गुर्जर है. आरोपी देवीलाल गुर्जर के पास से अवैध हथियार सहित चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई संगीन मामले दर्ज हैं.