गोपालगंज :बिहार में सेप्टिक टैंक के गैस से मजदूरों की आए दिन मौत हो रही है. गुरुवार को मोतिहारी में चार मजदूरों की जान चली गई. वहीं शुक्रवार को गोपालगंज में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक घर का मालिक भी शामिल है. जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का यह मामला है.
गोपालगंज में दम घुटने से दो की मौत : मृतकों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी स्व व्यास दुबे के 37 वर्षीय बेटा सुधीर दुबे और बरौली थाना क्षेत्र के कोटवां गांव निवासी महम्मुदीन मिया के बेटा शमशाद मियां के रूप में की गई है. हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, फुलवरिया गांव में मृतक सुधीर दुबे अपने नव निर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए कोटवां गांव निवासी मजदूर शमसाद मियां को बुलाया था. शमशाद मियां द्वारा जैसे ही टंकी का स्लैब खोला गया, तेज गैस रिसाव के कारण वह टंकी में ही गिर पड़ा.
मकान मालिक की भी गई जान :मजदूर शमसाद के टंकी में गिरते ही मकान मालिक सुधीर दुबे उसे बचाने के लिए पहुंचा. जैसे ही सुधीर टंकी में झांक कर देखा, वह भी गैस लगने के कारण टंकी में गिर पड़ा. इस दौरान दम घुटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जो बचाने पहुंचा, वह भी हुआ बेहोश : आस पास के कुछ बच्चों ने शोर मचाया. आवाज सुनकर पुनदीप ने सीढ़ी लगाकर टंकी में गिरे दोनों शख्स को बचाने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने से वह भी बेहोश हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
एंबुलेंस के गैस को टंकी में छोड़ा गया :स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया. जिसके बाद एंबुलेंस के गैस को टंकी में छोड़ा गया, जिसके कारण पुनदीप की जान बच सकी. करीब 40 मिनट के बाद मौके पर पहुंची जेसीबी से टंकी को तोड़ा गया. जिससे दोनों के शव और बेहोश युवक को बाहर निकाला गया.
बेहतर इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल: बेहोश युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका ईलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.