बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में बालू घाट पर फायरिंग : भोला यादव गैंग के दो कुख्यात गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा मिला - ROHTAS SAND MINING AREA

रोहतास में पुलिस को सफलता मिली है. कल के लूट कांड में दो कुख्तात को गिरफ्तार किया है. हथियार भी जब्त हुए हैं.

रोहतास में हथियारों का जखीरा मिला
रोहतास में हथियारों का जखीरा मिला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2024, 9:51 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में कल यानी रविवार को नासरीगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट में अपराधियों द्वारा फायरिंग तथा लूटपाट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस तथा नकद भी बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में हथियार के साथ 2 गिरफ्तार :दअरसल, पुलिस के हत्थे अपराधी मनीष तथा रंजन काराकाट थाना के सिकरिया के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से एक बड़ा राइफल, एक देसी कार्बाइन, दो देसी कट्टा, 42 जिंदा कारतूस के अलावा कई मैगजीन बरामद हुए हैं. साथ ही 45 हजार रुपया नकद भी मिला है.

रोहतास में दो कुख्यात गिरफ्तार (ETV Bharat)

भोला यादव गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम : रोहतास के एसपी के रौशन कुमार ने बताया कि, जिले में चल रहे संगठित गिरोह को लेकर भोला यादव के गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था. मामले में त्वरित कार्यवाई कर छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें तीन थानों की पुलिस टीम को लगाया गया था.

''टीम के द्वारा छापेमारी में गैंग के दो सदस्य मनीष कुमार तथा रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. पहचान कर मामले में अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

फायरिंग कर काउंटर से 1 लाख की लूट : बता दें कि कल नासरीगंज के बालू घाट पर भोला यादव गैंग के लोगों ने फायरिंग कर काउंटर से एक लाख रुपए लूट लिये थे. इस मामले में बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन हुआ तथा छापामारी की गई.

ये भी पढ़ें :-

रोहतास में ग्रामीण रास्तों से बालू परिवहन पर रोक: एसडीएम की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप

रोहतास में बालू माफियाओं का आतंक, पत्रकार को किडनैप कर पीटा फिर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा

रोहतास में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, एसडीएम ने 6 हाईवा को किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details