हैदराबाद: 12 साल बाद फिर प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है. आगामी 13 जनवरी से 26 जनवरी तक महाकुंभ का मेला लगेजा, जहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आ रहे हैं. वहीं, इस भव्य मेले में तीर्थयात्री संगम में डुबकी लगाएंगे. इधर, कई बॉलीवुड स्टार्स भी यहां पहुंचने वाले हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबी कपूर और आलिआ भट्टे समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है. गौरतलब है कि महाकुंभ मेले के लिए अमिताभ बच्चन को न्योता भेजा गया है. बता दें, अमिताभ बच्चन प्रयागराज (इलाहाबाद) गंगा किनारे के रहने वाले हैं.
कुंभ मेले में जाएगी ब्रह्मास्त्र की टीम
बता दें, बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कई टॉलीवुड स्टार्स भी महाकुंभ के मेले में दस्तक देने जा रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन को ट्रस्ट ने न्योता भेजा है. साथ ही अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदन भी महाकुंभ मेले में जा सकते हैं. इनके अलावा, रणबीर कपूर, विवेक ओबेरॉय, आलिया भट्ट, आशुतोष राणा और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स यहां पहुंच सकते हैं. दो हफ्ते चलने वाले इस भव्य मेले में ये स्टार्स किस दिन पहुंचेंगे इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, प्रशासन ने मेले में सिक्योरिटी की पूरी तैयारी कर ली है.
संगीतमय होगा संगम तट
गौरतलब है कि संगम तट पर कई कलाकार अपने सुरों से इसे और भी मधुर करने जा रहे हैं. संगीत की दुनिया से शंकर महादेवन, कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, सोनू निमग, मैथिली ठाकुर, कविता पौडवाल, श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल जैसे गायक मेले में अपने सुर लगाते दिखेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करना बाकी है.
महाकुंभ के बारे में
बता दें, हर 12 साल में देश के चार शहर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में यह मेला लगता है. वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ के मेला लगता है, जो कि सबसे बड़ा मेला है. यहां, इस बार यहां, डोम सिटी बनाई गई है, जहां से महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा. इन डोम सिटी में एक रात ठहरने का किराया 1 लाख 10 हजार रुपये हैं. वहीं, डोम सिटी से नीचे कॉटेज भी तैयार किये गए हैं, जिसका किराया 81 हजार रुपये है.