हैदराबाद: अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई जिसने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग करते हुए ₹ 26 करोड़ कमाए. लेकिन दूसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसल गई और इसने 60% की गिरावट दर्ज करते हुए ₹ 10.25 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं 7 फरवरी को रिलीज हुई नागा चैतन्य और सांई पल्लवी की 'थंडेल' अजित कुमार की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई.
'विदामुयार्ची' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
विदामुयार्ची ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ₹ 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़े अजित की इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. दुनिया भर में कमाए गए ₹ 100 करोड़ रुपये में से एक बड़ा हिस्सा नॉर्थ अमेरिका से है. वहीं घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो ₹ 26 करोड़ के साथ शानदार कलेक्शन करने के बाद 'विदामुयार्ची' न दूसरे दिन ₹ 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया. जो कि फिल्म के लिए बड़ी गिरावट थी लेकिन अब तीसरा दिन फिल्म की कमाई ट्रैक पर आ रही है और अब तक फिल्म ने ₹ 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म की अब तक की टोटल कमाई ₹ 47.75 करोड़ हो गई है. वीकेंड खत्म होने तक 'विदामुयार्ची' ₹ 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी.
#AK 's #VidaaMuyarchi has crossed the ₹ 100 Crs Gross Milestone at the WW Box office in 3 days.. 🔥 pic.twitter.com/ETqFmjOWFc
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 9, 2025
फिल्म की डे वाइज कमाई
डे 1 | ₹ 26 करोड़ |
डे 2 | ₹ 10.50 करोड़ |
डे 3 | ₹ 12 करोड़ |
टोटल कलेक्शन | ₹ 47.75 करोड़ |
'थंडेल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की 'थंडेल' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही इसने 'विदामुयार्ची' को कड़ी टक्कर दी है. पहले ही दिन थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर ₹ 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने तेलुगु में ₹ 11.3 करोड़, हिंदी में ₹ 0.12 करोड़ और तमिल में ₹ 0.08 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई ₹ 10.75 करोड़ हुई. इस तरह थंडेल की दो दिनों की टोटल कमाई ₹ 22.25 करोड़ हो गई है. विदयामुयार्ची ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की लेकिन नागा की फिल्म रिलीज होने के बाद दूसरे दिन अजित कुमार की फिल्म ने 60% गिरावट दर्ज की.
इन फिल्मों का भी 'विदामुयार्ची' की कमाई पर पड़ा असर
शानदार ओपनिंग मिलने के बावजूद 'विदामुयार्ची' की कमाई में गिरावट की वजह थंडेल के साथ ही रिलीज हुई लवयापा और बैडएस रविकुमार भी है. तीनों फिल्मों से 'विदामुयार्ची' को प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.
'विदामुयार्ची' अमेरिकन फिल्म ब्रेकडाउन का तमिल वर्जन है जो एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी वाइफ किडनैप हो जाती है और वो उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ के आसपास है और ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में अजित कुमार की फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन है. उन्होंने अजित की पत्नी का किरदार निभाया है.