मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई की टीम एक्शन में है. बुधवार को म्यांमार से तस्करी कर लाई गई 80 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की गई है. बांस लदे कंटेनर में तहखाना बनाकर सिगरेट के कार्टन छिपाए गए थे. कंटेनर के केबिन के पीछे से गुप्त तहखाने का दरवाजा बना था, जो दिख नहीं रहा था. उसी में सिगरेट को छुपा कर रखा गया था.
80 लाख की विदेशी सिगरेट जब्त: डीआरआई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर ट्रक के आगे उत्तराखंड और पीछे में हरियाणा का नंबर लगे कंटेनर पर विदेशी सिगरेट लदी हुई है. डीआरआई ने विदेशी सिगरेट की खेप के साथ यूपी के रामपुर निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. चालक ने इस मामले में गुवाहाटी से उत्तराखंड तक कई तस्करों के नाम बताए हैं, जिसके सत्यापन में डीआरआई टीम लगी है.
म्यांमार से आई थी ये खेप: डीआरआई सूत्रों के अनुसार विदेशी सिगरेट के अंतरराष्ट्रीय गैंग के तस्करों ने म्यांमार से भारत में सिगरेट की बड़ी खेप लाई थी. इसके बाद सिगरेट की खेप गुवाहाटी से उत्तराखंड ले जायी जा रही थी. कुल पांच लाख सिगरेट के स्टिक हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है.
विदेशी सिगरेट की तस्करी के मामले बढ़े: आपको बताएं कि पिछले एक साल में मैठी टोल प्लाजा के पास से अब तक आठ करोड़ से अधिक की विदेशी सिगरेट जब्त की जा चुकी है. अलग-अलग तरीकों से गाड़ियों में सिगरेट छिपाकर लाई जाती है. दिल्ली, यूपी और उतराखंड समेत कई बड़े शहरों के नेटवर्क जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर से 1 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त, कंटेनर के तहखाने से DRI ने किया बरामद
म्यांमार से UP जा रही 1 करोड़ की ब्रांडेड सिगरेट बिहार में जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
पटना जंक्शन पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, लाखों की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बरामद