रोहतास : बिहार में बात-बात पर हथियार लहराना आज कल लोगों का शौक बन गया है. वहीं स्टेटस सिंबल को लेकर भी शादी समारोह, जन्म दिन की पार्टी या खास आयोजन सहित सार्वजनिक जगहों पर भी हथियार का प्रदर्शन करने से लोग बाज नहीं आते. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने अब कड़ाई से निपटने का मूड बना लिया है.
हर्ष फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार : दअरसल, जिले के करगहर थाना क्षेत्र के कौवाखोच में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो लाइसेंसी रायफल भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा आरोपी चंद्रशेखर प्रधान कौवाखोज गांव का ही निवासी है. जबकि धनु कुमार सोनी सासाराम के तकिया का निवासी है.
लाइसेंसी हथियार के बारे में क्या कहती है पुलिस ? : पुलिस की मानें तो चंद्रशेखर प्रधान का लाइसेंसी राइफल है. जबकि धनु कुमार सोनी दूसरे का लाइसेंसी राइफल लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा था. पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच कारतूस भी बरामद किये हैं.
स्पेशल टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार : इस संबंध में सासाराम सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को करगहर इलाके के कौआखोच गांव में हर्ष फायरिंग की सूचना मिली थी. हर्ष फायरिंग करना कानूनी अपराध है. मामले को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.