बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिलक समारोह में कर रहे थे हर्ष फायरिंग, पुलिस ने खिला दी हवालात की हवा - HARSH FIRING IN ROHTAS

रोहतास में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.. पढ़ें

Harsh Firing In Rohtas
हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 3:56 PM IST

रोहतास : बिहार में बात-बात पर हथियार लहराना आज कल लोगों का शौक बन गया है. वहीं स्टेटस सिंबल को लेकर भी शादी समारोह, जन्म दिन की पार्टी या खास आयोजन सहित सार्वजनिक जगहों पर भी हथियार का प्रदर्शन करने से लोग बाज नहीं आते. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रोहतास पुलिस ने अब कड़ाई से निपटने का मूड बना लिया है.

हर्ष फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार : दअरसल, जिले के करगहर थाना क्षेत्र के कौवाखोच में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने दो लाइसेंसी रायफल भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा आरोपी चंद्रशेखर प्रधान कौवाखोज गांव का ही निवासी है. जबकि धनु कुमार सोनी सासाराम के तकिया का निवासी है.

दोनों के पास से बरामद हथियार (ETV Bharat)

लाइसेंसी हथियार के बारे में क्या कहती है पुलिस ? : पुलिस की मानें तो चंद्रशेखर प्रधान का लाइसेंसी राइफल है. जबकि धनु कुमार सोनी दूसरे का लाइसेंसी राइफल लेकर हर्ष फायरिंग कर रहा था. पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच कारतूस भी बरामद किये हैं.

स्पेशल टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार : इस संबंध में सासाराम सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस को करगहर इलाके के कौआखोच गांव में हर्ष फायरिंग की सूचना मिली थी. हर्ष फायरिंग करना कानूनी अपराध है. मामले को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक्शन में रोहतास पुलिस (Etv Bharat)

''पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हर्ष फायरिंग की बात स्वीकार की है. दोनों के पास से एक दोनाली बंदूक, एक राइफल तथा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर करगहर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है.''- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम, रोहतास

ये भी पढ़ें :-

'ए मुखिया जी मन होखी त बोली, फिर होने लगा धांय-धांय' रोहतास में एकादशी भोज में हर्ष फायरिंग

Rohtas Crime News: तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बार बाला की मौत

रोहतास: तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details