रोहतास:बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों का गैंग ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. ट्रक लुटेरा गिरोह पहले ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेते हैं, फिर सुनसान इलाका देख ड्राइवर को मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देकर वाहन ले रफूचक्कर हो जाते हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने महज 2 घण्टे में लूटा हुआ ट्रक के साथ गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहतास में ट्रक लुटेरा गिरफ्तार:पूरे मामले पर डीएसपी साइबर सेल स्वीटी सिंह ने बताया कि टीजी कंपनी का एक ट्रक 18 चक्का जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर हर 385 ए जी 8849 को हरियाणा के रोहतक से स्क्रैप लादकर टाटा जमशेदपुर जा रहा रहा था. इसी दरमियान इलाहाबाद पहुंचने पर उनके ही कंपनी के ट्रक चालक भरत सिंह उर्फ मोहित सिंह ने लिफ्ट मांगी तो ट्रक चला रहे ड्राइवर नवाब खान ने उसे ट्रक पर बैठा लिया.
ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान:स्वीटी सिंह ने बताया कि जैसे ही ट्रक रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित प्रभा आईटीआई के पास पहुंची. जहां भरत सिंह ने ट्रक को रोकने के लिए बोला. तभी सामने से आकर ओवरटेक कर 3 से 4 की संख्या में अपराधियों ने ट्रक में घुसकर ट्रक चालक के साथ मारपीट की. इसके बाद जान बचाने की जद्दोजहद करते हुए ड्राइवर चलती ट्रक से नीचे कूद गया.
पुलिस ने रोहतास में ट्रक को पकड़ा:ट्रक ड्राइवर ने लूट की पूरी कहानी डायल 112 को सूचना दी. टीम ने कुछ देर तक ट्रक का पीछा किया फिर डालमिया नगर थाने को सूचना दी. इधर डालमिया नगर थाने की थानाध्यक्ष खुशी राज ने टीम के साथ ट्रक का पीछा करते हुए आरोपी 25 वर्षीय भरत सिंह उर्फ मोहित को धौधाड़ स्थित ताराचंडी धर्म कांटा के पास से लूटी हुई ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.