पटना: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी बाजपेई का जन्म शताब्दी समारोह मना रही है. मंगलवार को जन्मशताब्दी समारोह से पूर्व संध्या पर पटना के गांधी मैदान में अटल विचार परिषद द्वारा अटल दौड़ निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
गांधी मैदान में अटल दौड़: पटना के गांधी मैदान में अटल दौड़ में पटना की कई कोचिंग के छात्र-छात्राएं के साथ-साथ कई निजी स्कूलों और सरकारी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डॉक्टर सहजानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अटल दौड़ की शुरुआत की. वहीं गांधी मैदान में ही निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता भी स्कूली बच्चों के बीच करवाया गया है. इस मौके पर अटल विचार परिषद के संयोजक डॉक्टर अर्जित शाश्वत चौबे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहजानंद सिंह भी मौजूद रहे हैं.
याद किये गए अटल बिहारी बाजपेई: अटल दौड़ की शुरुआत करते हुए आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह ने कहा कि "अटल से बड़ा कोई नेता आज तक पूरे देश में नहीं हुआ. हम लोग उनके आदर्श को मानते हैं और हम चाहते हैं कि इस तरह की राजनीति करने वाला नेता हमारे देश में हो." आज के दिन हम उन्हें याद करेंगे और उनकी याद में ही इन सब प्रतियोगिता को करवाने का काम हम लोग गांधी मैदान में कर रहे हैं. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें
- 'राजकीय समारोह' के तौर पर मनेगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि, नीतीश सरकार का फैसला - CM Nitish Kumar Announcement
- 'कहां है मेरा किसलय, कोई लौटा दो'- 2005 में अटल बिहारी वाजपेयी के इस भाषण ने बिहार में सत्ता परिवर्तन की रखी थी नींव
- 'अटल जी का सदैव ऋणी रहेगा मिथिला वासी', मधुबनी में सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व पीएम की जयंती
- बेगूसराय में जयंती पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी, गिरिराज सिंह व डीएम-एसपी ने किया माल्यार्पण