ETV Bharat / state

समाजसेवी कुणाल किशोर ने थामा कमल, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर किया बड़ा हमला - DILIP JAISWAL

युवा समाजसेवी कुणाल किशोर ने बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर हमला किया.

Dilip Jaiswal attacks Tejashwi Yadav
दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 14 hours ago

पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार 12 दिसंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बरबीघा के समाजसेवी कुणाल किशोर को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. कुणाल किशोर के साथ बरबीघा के सैकड़ों लोग भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे, जिन्होंने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना को लेकर की गई घोषणा पर दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया.

बीजेपी में शामिल हुए समाजसेवी कुणाल किशोर: मौके पर भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद थे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. एनडीए की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसी को देखकर के लोग एनडीए गठबंधन के साथ जुड़ना चाहते हैं.

बीजेपी में शामिल हुए समाजसेवी कुणाल किशोर (ETV Bharat)

"बरबीघा के कुणाल किशोर हमारे साथ आए हैं. उनके आने से हमारा संगठन उसे क्षेत्र में और मजबूत होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

'बाबू जी के घर से पैसा लाएंगे?': मिलन समारोह के बहाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जमकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उनसे जब सवाल किया गया कि राष्ट्रीय जनता दल ने महिलाओं को बिहार में ₹2500 प्रति महीना देने की घोषणा की है, इस पर उन्होंने कहा है कि वह जो घोषणा कर रहे हैं क्या वह अपने बाबूजी के घर से पैसा लाकर देंगे. लोग ऐसे ही घोषणा करते रहते हैं. कोई फायदा नहीं होगा. लालू के समय महिलाओं का क्या हाल था, सबको पता है.

"बिहार की जनता जानती है कि राष्ट्रीय जनता दल किस तरह की पार्टी है. छत्तीसगढ़ में ऐसे ही भूपेश बघेल ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में क्या हुआ? छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी क्योंकि वहां के लोग जानते थे कि घोषणा करने से कुछ नहीं होता है. घोषणा को अमलीजामा अगर कोई पहना सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Social worker Kunal Kishore joins BJP
समाजसेवी कुणाल किशोर बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)

'सिर्फ मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा'- दिलीप जायसवाल: उन्होंने आगे कहा कि इस देश में किसी भी चीज की गारंटी नहीं चलती है, सिर्फ मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. इसीलिए इन लोगों को कहने दीजिए घोषणा करने दीजिए. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला का सम्मान लालू यादव का परिवार कहां सीखा है. लालू के शासनकाल में महिलाओं की क्या स्थिति थी सबको पता है.

क्या कहा था तेजस्वी ने?: बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने निर्णय लिया है कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. हमारी सरकार माई-बहिन मान योजना' चलाएगी.

ये भी पढ़ें

'बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपया प्रति महीना', तेजस्वी बोले- सरकार बनते ही शुरू करेंगे माई-बहिन मान योजना

'माई-बहन मान योजना के लिए कहां से आएगा पैसा'- जन सुराज पार्टी ने उठाए सवाल

पटना: भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार 12 दिसंबर को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बरबीघा के समाजसेवी कुणाल किशोर को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. कुणाल किशोर के साथ बरबीघा के सैकड़ों लोग भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे, जिन्होंने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना को लेकर की गई घोषणा पर दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया.

बीजेपी में शामिल हुए समाजसेवी कुणाल किशोर: मौके पर भाजपा के सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद थे. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. एनडीए की सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसी को देखकर के लोग एनडीए गठबंधन के साथ जुड़ना चाहते हैं.

बीजेपी में शामिल हुए समाजसेवी कुणाल किशोर (ETV Bharat)

"बरबीघा के कुणाल किशोर हमारे साथ आए हैं. उनके आने से हमारा संगठन उसे क्षेत्र में और मजबूत होगा."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

'बाबू जी के घर से पैसा लाएंगे?': मिलन समारोह के बहाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जमकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उनसे जब सवाल किया गया कि राष्ट्रीय जनता दल ने महिलाओं को बिहार में ₹2500 प्रति महीना देने की घोषणा की है, इस पर उन्होंने कहा है कि वह जो घोषणा कर रहे हैं क्या वह अपने बाबूजी के घर से पैसा लाकर देंगे. लोग ऐसे ही घोषणा करते रहते हैं. कोई फायदा नहीं होगा. लालू के समय महिलाओं का क्या हाल था, सबको पता है.

"बिहार की जनता जानती है कि राष्ट्रीय जनता दल किस तरह की पार्टी है. छत्तीसगढ़ में ऐसे ही भूपेश बघेल ने बड़ी-बड़ी घोषणा की थी. लेकिन छत्तीसगढ़ में क्या हुआ? छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी क्योंकि वहां के लोग जानते थे कि घोषणा करने से कुछ नहीं होता है. घोषणा को अमलीजामा अगर कोई पहना सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है."- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

Social worker Kunal Kishore joins BJP
समाजसेवी कुणाल किशोर बीजेपी में शामिल (ETV Bharat)

'सिर्फ मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा'- दिलीप जायसवाल: उन्होंने आगे कहा कि इस देश में किसी भी चीज की गारंटी नहीं चलती है, सिर्फ मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. इसीलिए इन लोगों को कहने दीजिए घोषणा करने दीजिए. जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला का सम्मान लालू यादव का परिवार कहां सीखा है. लालू के शासनकाल में महिलाओं की क्या स्थिति थी सबको पता है.

क्या कहा था तेजस्वी ने?: बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने निर्णय लिया है कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी तो बिहार की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. हमारी सरकार माई-बहिन मान योजना' चलाएगी.

ये भी पढ़ें

'बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपया प्रति महीना', तेजस्वी बोले- सरकार बनते ही शुरू करेंगे माई-बहिन मान योजना

'माई-बहन मान योजना के लिए कहां से आएगा पैसा'- जन सुराज पार्टी ने उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.