कोडरमा: जिले में एसडीएम आवास अचानक से हंगामा मच गया. थोड़ी देर के लिए ऊहापोह की स्थिति बन गई. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एसडीएम आवास में घुस गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
दरअसल कोडरमा एसडीएम आवास के बाहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ट्रैक्टर चालक ईंट लगे ट्रैक्टर को लेकर एसडीएम आवास के बाहरी बॉउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ पर वहां खड़े लोगों में आपाधापी मच गई.
इसकी सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालाक को थाने लेते गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर चालक की पहचान गुलशन कुमार और खलासी की पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है. जो बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं.
मामले को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी ने सुजीत कुमार ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर में बिहार के रजौली से ईंट लेकर चालक व उपचालक कोडरमा आ रहा था. इसी बीच एसडीएम आवास के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और एसडीएम आवास के बाहरी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया. हालांकि इसमें किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है. ट्रैक्टर चालक और खलासी को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.