झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा एसडीएम आवास में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, बिहार के रजौली से लेकर आ रहा था ईंट - RESIDENCE OF KODERMA SDM

कोडरमा में ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एसडीएम आवास में घुस गया. पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया है.

tractor coming from Rajauli in Bihar went out of control and entered residence of Koderma SDM
एसडीएम आवास में घुसा ट्रैक्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 6:06 PM IST

कोडरमा: जिले में एसडीएम आवास अचानक से हंगामा मच गया. थोड़ी देर के लिए ऊहापोह की स्थिति बन गई. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एसडीएम आवास में घुस गया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

दरअसल कोडरमा एसडीएम आवास के बाहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ट्रैक्टर चालक ईंट लगे ट्रैक्टर को लेकर एसडीएम आवास के बाहरी बॉउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ पर वहां खड़े लोगों में आपाधापी मच गई.

कोडरमा संवाददाता की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

इसकी सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालाक को थाने लेते गई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. ट्रैक्टर चालक की पहचान गुलशन कुमार और खलासी की पहचान छोटू कुमार के रूप में हुई है. जो बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं.

मामले को लेकर कोडरमा थाना प्रभारी ने सुजीत कुमार ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर में बिहार के रजौली से ईंट लेकर चालक व उपचालक कोडरमा आ रहा था. इसी बीच एसडीएम आवास के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और एसडीएम आवास के बाहरी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अंदर घुस गया. हालांकि इसमें किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ है. ट्रैक्टर चालक और खलासी को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details