ETV Bharat / entertainment

सिनेमा लवर्स डे पर कल रिलीज होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', 'क्वीन' ने किया टिकट का दाम 99 रु - KANGANA RANAUT

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कल रिलीज हो रही है और फिल्म की टिकट ओपनिंग डे पर ही बेहद सस्ती है.

Kangana Ranaut film Emergency
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 16, 2025, 4:08 PM IST

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' नेशनल सिनेमा डे पर कल 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस पर तैयार खड़ी है. वहीं, कंगना रनौत ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म पर दर्शकों को ओपनिंग डे पर ही बड़ा ऑफर दिया है. कंगना ने फिल्म के दाम बेहद कम कर दिये हैं. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों को फिल्म इमरजेंसी बेहद कम दाम में देखने को मिलेगी. आइए नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों को कितने रुपये में इमरजेंसी देखने को मिलेगी.

सिर्फ इतने रुपये में देखें फिल्म

कंगना रनौत ने आज 16 जनवरी को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एलान किया है, फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज हो रही है और फिल्म को 99 रुपये में थिएटर जाकर देखें. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, इस सिनेमा लवर्स डे, सिर्फ 99 रुपये में इतिहास का अनुभव करें, इमरजेंसी कल 17 जनवरी को रिलीज होगी, बड़े पर्दे पर देश की सबसे पावरफुल स्टोरी को मिस ना करें, अभी जाकर अपनी टिकट बुक करें'.

इमरजेंसी के बारे में

बता दें, फिल्म इमरजेंसी साल 1975 में देश में लगे आपातकाल और उसके ईर्द गिर्द की घूमी राजनीति पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर तत्तकालीन अहम राजनेताओं के रोल में होंगे. बता दें, कंगना रनौत की फिल्म पर सिख कम्यूनिटी ने गलत तथ्य पेश करने पर बवाल मचा दिया था, जिसके बाद फिल्म पर बार-बार रोक लग रही थी.

ये भी पढ़ें :

'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले जेपी नारायण की मौत पर कंगना रनौत का खुलासा, राजनेता के 9 पन्नों के लेटर का खुला राज - KANGANA RANAUT

रिलीज से 2 दिन पहले कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को फिर झटका, इस वजह से पड़ोसी देश में बैन हुई फिल्म - EMERGENCY BAN IN BANGLADESH

हैदराबाद: कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' नेशनल सिनेमा डे पर कल 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब फिल्म इमरजेंसी रिलीज के लिए बॉक्स ऑफिस पर तैयार खड़ी है. वहीं, कंगना रनौत ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म पर दर्शकों को ओपनिंग डे पर ही बड़ा ऑफर दिया है. कंगना ने फिल्म के दाम बेहद कम कर दिये हैं. नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों को फिल्म इमरजेंसी बेहद कम दाम में देखने को मिलेगी. आइए नेशनल सिनेमा डे के मौके पर दर्शकों को कितने रुपये में इमरजेंसी देखने को मिलेगी.

सिर्फ इतने रुपये में देखें फिल्म

कंगना रनौत ने आज 16 जनवरी को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एलान किया है, फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज हो रही है और फिल्म को 99 रुपये में थिएटर जाकर देखें. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, इस सिनेमा लवर्स डे, सिर्फ 99 रुपये में इतिहास का अनुभव करें, इमरजेंसी कल 17 जनवरी को रिलीज होगी, बड़े पर्दे पर देश की सबसे पावरफुल स्टोरी को मिस ना करें, अभी जाकर अपनी टिकट बुक करें'.

इमरजेंसी के बारे में

बता दें, फिल्म इमरजेंसी साल 1975 में देश में लगे आपातकाल और उसके ईर्द गिर्द की घूमी राजनीति पर आधारित है. फिल्म में कंगना रनौत को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर तत्तकालीन अहम राजनेताओं के रोल में होंगे. बता दें, कंगना रनौत की फिल्म पर सिख कम्यूनिटी ने गलत तथ्य पेश करने पर बवाल मचा दिया था, जिसके बाद फिल्म पर बार-बार रोक लग रही थी.

ये भी पढ़ें :

'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले जेपी नारायण की मौत पर कंगना रनौत का खुलासा, राजनेता के 9 पन्नों के लेटर का खुला राज - KANGANA RANAUT

रिलीज से 2 दिन पहले कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को फिर झटका, इस वजह से पड़ोसी देश में बैन हुई फिल्म - EMERGENCY BAN IN BANGLADESH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.