पाकुड़: झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द होगा. इसके लिए राज्य सरकार रूपरेखा तैयार कर रही है. उक्त बातें पाकुड़ परिसदन में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कही. मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कई कारणों से विलंब जरूर हुआ है, लेकिन सरकार के संज्ञान में है.
बिना टेंडर वर्क पर कही ये बात
पाकुड़ में बिना टेंडर योजनाओं के कार्यों के निष्पादन कराने की चर्चा पर पूछे गए सवाल में सांसद ने कहा कि इसकी जानकारी मिली है. बिना टेंडर वर्क की सूची हमें उपलब्ध कराएं. मामले में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और जिले में ऐसा नहीं हो इस संबंध में निर्देशित किया जाएगा.
जलापूर्ति योजना का काम शीघ्र होगा पूरा
वहीं लिट्टीपाड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम अधूरा रहने के मामले में सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि जल्द कार्य को पूरा कर ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराएं. सांसद ने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना में कार्य कर रहे लापरवाह संवेदक को हटाया गया है और इसका फिर से टेंडर निकाला जाएगा और कार्य तेज गति से कराया जाएगा.
जनता की समस्याओं से अवगत हुए सांसद
इस दौरान सांसद ने पाकुड़ परिसदन में आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को जल्द समस्याओं का निष्पादन का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि जनसमस्या को सुनने के लिए परिसदन में बैठे हैं, क्योंकि क्षेत्र के बहुत ऐसे लोग हैं जो अपनी समस्या के लिए मिल नहीं पाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पता है.
समस्याओं का समाधान का दिया आश्वासन
सांसद विजय हांसदा से मिलने दर्जनों ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की. सांसद ने मौजूद लोगों को जल्द समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-