ETV Bharat / bharat

कश्मीर की वादियों में फिर हुई बर्फबारी, शीतलहर से अभी राहत नहीं - JAMMU KASHMIR WEATHER UPDATE

कश्मीर में गुरुवार को फिर से बर्फबारी हुई. घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

snowfall in kashmir.
कश्मीर में बर्फबारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2025, 5:18 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 7:25 PM IST

श्रीनगरः कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को फिर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से घाटी के ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी की संभावना है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. 17 जनवरी को भी ऐसा ही अनुमान है. इसके बाद 19 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. 20 से 23 जनवरी तक फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना है. फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.

ठंड से राहत नहींः डोडा किश्तवाड़, रियासी जिलों समेत जम्मू संभाग के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. कड़ाके की ठंड से जूझ रहे कश्मीरवासियों को शीतलहर से कोई राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को भी श्रीनगर समेत ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. पहलगाम माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा इलाका रहा. हालांकि, जम्मू में सुबह से ही धूप निकली थी. इससे लोगों को काफी राहत मिली.

कश्मीर में बर्फबारी. (ETV Bharat)

राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से खुला हैः काजीगुंड और जवाहर सुरंग में हल्की बर्फबारी और रामबन और बनिहाल में बारिश की खबर है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे दिन के समय जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू पर यात्रा करें. रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक ठहराव से बचें, क्योंकि भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका है. बीआरओ से हरी झंडी मिलने के बाद एसएसजी रोड पर यातायात की अनुमति दी जाएगी.

snowfall in kashmir.
कश्मीर में बर्फबारी. (ETV Bharat)

जम्मू संभाग के कई इलाकों में बर्फबारीः काजीगुंड में 2 इंच, मीर बाजार में1 इंच, कुलगाम मुख्य शहर में 2 इंच, शोपियां शहर में 1 से 2 इंच, डीके मार्ग कुलगाम में 4 इंच, अचबल में 2 इंच, अनंतनाग शहर में 1 इंच, दकसुम में 5 इंच, कोकरनाग में 2 से 3 इंच, हकुरा अनंतनाग में 2 इंच, डायलगाम में 2 इंच बर्फबारी हुई. इसके अलावा श्रीनगर शहर में भी हल्की बर्फबारी हुई.

इसे भी पढ़ेंः ठंड, शीत लहर के बीच बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल

श्रीनगरः कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को फिर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से घाटी के ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी की संभावना है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. 17 जनवरी को भी ऐसा ही अनुमान है. इसके बाद 19 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. 20 से 23 जनवरी तक फिर बर्फबारी और बारिश की संभावना है. फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.

ठंड से राहत नहींः डोडा किश्तवाड़, रियासी जिलों समेत जम्मू संभाग के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है. कड़ाके की ठंड से जूझ रहे कश्मीरवासियों को शीतलहर से कोई राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को भी श्रीनगर समेत ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. पहलगाम माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस के साथ घाटी का सबसे ठंडा इलाका रहा. हालांकि, जम्मू में सुबह से ही धूप निकली थी. इससे लोगों को काफी राहत मिली.

कश्मीर में बर्फबारी. (ETV Bharat)

राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों तरफ से खुला हैः काजीगुंड और जवाहर सुरंग में हल्की बर्फबारी और रामबन और बनिहाल में बारिश की खबर है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे दिन के समय जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू पर यात्रा करें. रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक ठहराव से बचें, क्योंकि भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका है. बीआरओ से हरी झंडी मिलने के बाद एसएसजी रोड पर यातायात की अनुमति दी जाएगी.

snowfall in kashmir.
कश्मीर में बर्फबारी. (ETV Bharat)

जम्मू संभाग के कई इलाकों में बर्फबारीः काजीगुंड में 2 इंच, मीर बाजार में1 इंच, कुलगाम मुख्य शहर में 2 इंच, शोपियां शहर में 1 से 2 इंच, डीके मार्ग कुलगाम में 4 इंच, अचबल में 2 इंच, अनंतनाग शहर में 1 इंच, दकसुम में 5 इंच, कोकरनाग में 2 से 3 इंच, हकुरा अनंतनाग में 2 इंच, डायलगाम में 2 इंच बर्फबारी हुई. इसके अलावा श्रीनगर शहर में भी हल्की बर्फबारी हुई.

इसे भी पढ़ेंः ठंड, शीत लहर के बीच बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल

Last Updated : Jan 16, 2025, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.