ETV Bharat / bharat

त्रिशुर के बाल गृह में किशोर ने हथौड़ा लिया और कर दिया मर्डर, बहस ने लिया खौफनाक रूप - A TRAGIC INCIDENT IN THRISSUR

त्रिशूर के एक बाल गृह में विवाद के बाद 15 साल के किशोर एक 17 वर्षीय लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

त्रिशूर
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2025, 4:12 PM IST

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले में स्थित बाल गृह में गुरुवार को 15 साल के एक किशोर ने एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक 17 वर्षीय किशोर की पहचान अंकित के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश से इरिनजालकुडा में आकर बस गया था. वहीं, हत्या के दोषी 15 वर्षीय किशोर को वियूर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर के मुताबिक, बहस ने विवाद का रूप ले लिया था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई.

खबर के मुताबिक, हत्या आज सुबह त्रिशूर के रामवर्मापुरम स्थित बाल गृह में हुई. यहां रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने अंकित की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुधवार रात दोनों के बीच बहस हुई थी. हालांकि, उस समय बातचीत करके मामले को सुलझा लिया गया था.

खबर के मुताबिक, विवाद के दौरान आरोपी किशोर के निचले होंठ पर चोट लग गई थी. जब वह अगली सुबह दांत साफ करने के लिए उठा तो उसे काफी दर्द महसूस हुआ. उसके बाद उसने ऑफिस रूम से हथौड़ा निकाला और अंकित के सिर पर वार कर दिया.

इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर अर्जुन पांडियन ने कहा कि, हत्या के समय बाल गृह में दो देखभालकर्ता मौजूद थे. क्या वे घटना में शामिल थे, इसकी भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि, जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा.

सिटी पुलिस कमिश्नर आर. इलांगो ने कहा कि, 'चूंकि हत्या करने वाला बच्चा अभी 18 साल का नहीं है, इसलिए किशोर न्याय अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की जा रही है. हम वैज्ञानिक परीक्षण और एविडेंस कलेक्शन के साथ आगे बढ़ेंगे. हत्या के लिए बच्चा जिम्मेदार है. कानूनी तौर पर, हत्या की जिम्मेदारी देखभालकर्ताओं पर नहीं आती है.' पीड़ित अंकित 2023 से त्रिशूर बाल गृह में रह रहा था. वहीं, हत्या करने वाला 15 वर्षीय बच्चा एक महीने पहले बाल गृह में आया था.

ये भी पढ़ें: युवक पर कथित उत्पीड़न का आरोप! लड़की के चाचा ने उठाया खौफनाक कदम, पेट्रोल लिया और....

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले में स्थित बाल गृह में गुरुवार को 15 साल के एक किशोर ने एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक 17 वर्षीय किशोर की पहचान अंकित के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश से इरिनजालकुडा में आकर बस गया था. वहीं, हत्या के दोषी 15 वर्षीय किशोर को वियूर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबर के मुताबिक, बहस ने विवाद का रूप ले लिया था, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई.

खबर के मुताबिक, हत्या आज सुबह त्रिशूर के रामवर्मापुरम स्थित बाल गृह में हुई. यहां रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने अंकित की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बुधवार रात दोनों के बीच बहस हुई थी. हालांकि, उस समय बातचीत करके मामले को सुलझा लिया गया था.

खबर के मुताबिक, विवाद के दौरान आरोपी किशोर के निचले होंठ पर चोट लग गई थी. जब वह अगली सुबह दांत साफ करने के लिए उठा तो उसे काफी दर्द महसूस हुआ. उसके बाद उसने ऑफिस रूम से हथौड़ा निकाला और अंकित के सिर पर वार कर दिया.

इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर अर्जुन पांडियन ने कहा कि, हत्या के समय बाल गृह में दो देखभालकर्ता मौजूद थे. क्या वे घटना में शामिल थे, इसकी भी जांच होगी. उन्होंने कहा कि, जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा.

सिटी पुलिस कमिश्नर आर. इलांगो ने कहा कि, 'चूंकि हत्या करने वाला बच्चा अभी 18 साल का नहीं है, इसलिए किशोर न्याय अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई की जा रही है. हम वैज्ञानिक परीक्षण और एविडेंस कलेक्शन के साथ आगे बढ़ेंगे. हत्या के लिए बच्चा जिम्मेदार है. कानूनी तौर पर, हत्या की जिम्मेदारी देखभालकर्ताओं पर नहीं आती है.' पीड़ित अंकित 2023 से त्रिशूर बाल गृह में रह रहा था. वहीं, हत्या करने वाला 15 वर्षीय बच्चा एक महीने पहले बाल गृह में आया था.

ये भी पढ़ें: युवक पर कथित उत्पीड़न का आरोप! लड़की के चाचा ने उठाया खौफनाक कदम, पेट्रोल लिया और....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.