हैदराबाद: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI 3.6 Update का इंतजार पिछले कई हफ्तों से किया जा रहा है, लेकिन अब इस अपडेट को रिलीज़ कर दिया गया है. बीजीएमआई का यह लेटेस्ट अपडेट अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यूज़र्स नए अपडेट को डाउनलोड करके, इस गेम में आए कई नए फीचर्स, थीम, मोड्स, गेमिंग आइटम्स, नई एबिलिटीज़, नए व्हीकल समेत कई नई चीजों का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. आइए हम आपको इस नए अपडेट को डाउनलोड करने का तरीका और नए फीचर्स के बारे में बताते हैं.
BGMI में आया लेटेस्ट अपडेट
BGMI 3.6 Update को 16 जनवरी 2025 यानी आज सुबह 6:30PM बजे से धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू किया गया था. अगर आपके फोन में अभी तक बीजीएमआई का नया अपडेट नहीं आया है तो आपको थोड़ी देर इंतजार करने की जरूरत है. उसके बाद आपके फोन में भी बीजीएमआई का लेटेस्ट अपडेट आ जाएगा.
अगर आप एंड्रॉयड फोन में बीजीएमआई के इस लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है. उसके बाद आपको उसमें Battlegrounds Mobile India सर्च करना है. अगर आपके फोन में यह गेमिंग ऐप पहले से डाउनलोड है, तो वहां पर Update का एक ऑप्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करने के बाद आपके फोन में बीजीएमआई का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. अगर आपके फोन में अपडेट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप कुछ घंटे इंतजार करें और दोबारा से चेक करें.
बता दें कि क्राफ्टन इंडिया ने अभी तक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही Battlegrounds Mobile India का लेटेस्ट अपडेट रिलीज़ किया है. अगर आप आईफोन यूज़र्स हैं, तो आपको अभी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, एंड्रॉयड यूज़र्स को हमारी सलाह है कि आप किसी एपीके फाइल्स के जरिए लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड न करें, क्योंकि उसके जरिए आपके फोन में कई खतरनाक वायरस आ सकते हैं. लिहाजा, बीजीएमआई के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें.
BGMI 3.6 Update के खास फीचर्स
नए अपडेट के जरिए बीजीएमआई में Sacred Quartet थीम मोड आने वाला है, जिसमें बहुत सारे नए क्षेत्र और मोड्स होंगे. नए अपडेट के साथ एक्वा ड्रैगन (Aqua Dragon) नाम का एक नया फीचर आएगा. यह गेमर्स को दुश्मनों से छिपा लेगा. गेमर्स का डैमेज कम करके, उनके साथ हर जगह जाएगा. इस दौरान गेमर्स आराम से हील भी कर सकेंगे. नए अपडेट के साथ Naturespirit Deer नाम का एक फीचर है. इसके जरिए गेमर्स मुश्किल कंडीशन वाली क्षेत्र से काफी तेजी से भाग पाएंगे. उसके बाद एक अच्छी पोजिशन मिलने पर टेलीपोर्ट करके दुश्मनों पर हमला कर सकते हैं.
बीजीएमआई में नए अपडेट के साथ वर्लविंड टाइगर (Whirlwind Tiger) नाम का एक नया फीचर भी आएगा. इसके जरिए मर्स आसमान में उड़ते हुए तेजी से एक जगह से किसी दूर दूसरी जगह पर जा सकता है. इसकी विंडशील्ड से रश में डैमेज नहीं होगा. Flaming Phoenix नाम के नए फीचर का यूज़ करके गेमर्स पूरे बैटलग्राउंड में आग लगा सकते हैं. इसके अलावा नए अपडेट के जरिए इस गेम में फ्लोटिंग आइलैंड और ऑटोमैटिक कार ड्राइविंग जैसे कई शानदार फीचर्स भी शामिल होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: BGMI 3.6 Update: वीडियो में कैरी मिनाटी में समझाई सभी फीचर्स की खूबियां