धनबाद: पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो गूगल पे, फोन पे समेत अन्य कंपनियों का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था. सबसे पहले वह लोगों के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजता था. जैसे ही लोग लिंक खोलते थे, वह उनके खातों में सेंध लगा देता था.
गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम कैलाश दास है. उसे तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ से गिरफ्तार किया गया. उसे तिलाटांड़ निवासी शिवन दास नामक व्यक्ति के घर से गिरफ्तार किया गया. कैलाश दास देवघर का रहने वाला है. साइबर पुलिस ने प्रतिबिम्ब एप की मदद से आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को जियो प्राइवेट लिमिटेड, गूगल पे, फोन पे समेत कई अन्य कंपनियों का अधिकारी बताता था. वह लोगों को व्हाट्सएप के जरिए लिंक भेजता था. लिंक खोलते ही लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाने में वह माहिर है.
उन्होंने बताया कि वह किसी दूसरे के नाम से फर्जी सिम के जरिए ठगी करता था. ताकि पुलिस की जांच उस तक न पहुंचे. अब तक की जांच में कैलाश दास ने असम के एक व्यक्ति से 1999 रुपए की साइबर ठगी की है. आरोपी अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था और तभी पकड़ा गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
15 दिन में 5 करोड़ की ठगी, किसी को डिजिटल अरेस्ट किया तो किसी को मुनाफे का लालच देकर ठगा
रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी
धनबाद में 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का कारोबार