बेंगलुरु: कर्नाटक के बीदर में शहर के जिला कलेक्टरऑफिस के पास बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी और 93 लाख रुपये लूट लिए. घटना उस समय हुई जब एक शख्स एटीएम में पैसे जमा करने जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने SBI के कर्मचारी पर मिर्च पाउडर भी फेंका गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शहर के बीचों-बीच शिवाजी सर्किल के पास एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के सामने हुई. मृतक की पहचान गिरीश के रूप में हुई है.वहीं, घायल शख्स की पहचान शिवा काशीनाथ के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी हमेशा की तरह बैंक से एटीएम में पैसे ट्रांसफर करने के लिए वाहन से आए थे. तभी बाइक सवार एक अजनबी ने पैसे छीनने की कोशिश की. पैसे नहीं देने पर उन्होंने छह राउंड फायरिंग की. इस बीच एसपी प्रदीप गुंते, एडिशनल एसपी चंद्रकांत पुजारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बैंक के सीसीटीवी की जांच की.
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दोनों को भागते हुए दिखाया गया है, जबकि सुरक्षा गार्ड जमीन पर तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है. सूत्रों ने बताया कि लुटेरों की जोड़ी ने पहले सुरक्षा गार्ड पर मिर्च पाउडर छिड़का और फिर हैंडगन से गोली चला दी.
दो लोगों ने की फायरिंग
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुंते ने बताया, "आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी एसबीआई बैंक से एटीएम में पैसे डालने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया."
उन्होंने बताया घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. बदमाश बड़ी रकम लेकर फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कृपया हमारे घर न आएं... मकान मालिक ने चोरों के लिए चिट्ठी लिख दरवाजे पर चिपकाया