गुरुग्राम:हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को काबू किया है. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूरे भारत में 6 करोड़ 4 लाख की ठगी की है. तो वहीं, कुल 1952 शिकायतों का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है.
आरोपियों के खिलाफ कुल 1952 केस दर्ज: गुरुग्राम पुलिस थानों में साइबर अपराध की शिकायतें दी गई है. जिसके चलते पुलिस टीमों ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला हरियाणा की रहने वाली है. चंद्रवीर निवासी अन्नौर्ट जिला हाथरस यूपी, उमेश निवासी सिसोई अतरोली जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1952 शिकायतें दर्ज हैं.
देशभर में 6 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड आरोप:गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर 14 सी से जांच कराने पर खुलासा हुआ है कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में करीब 6 करोड़ 4 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 1952 शिकायतें और 90 मुकदमें दर्ज है. इन मामलों में से 4 केस हरियाणा में दर्ज है.