करनाल: 15 जनवरी 2025 को इंद्री में बवाल हुआ था. फेसबुक पर कमेंट करने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच इंद्री बस स्टैंड पर जमकर पथराव हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक दोनों पक्ष के लोग भाग चुके थे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.
सामने आया इंद्री में पत्थरबाजी का वीडियो: इस पूरे घटनाक्रम में कई लोगों को हल्की चोट भी आई है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस कर्मचारी उन्हें रोकने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन झगड़ा करते हुए वो HDFC बैंक के अंदर तक घुस गए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: इंद्री थाना के एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को हमें इंद्री बस स्टैंड पर दो गुटों में लड़ाई की सूचना मिली थी. फेसबुक पर कमेंट को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. 7 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी उनका झगड़ा हो चुकी है. इसके बाद उनका समझौता हो गया था. एक बार फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ.