चंडीगढ़: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एचएमपीवी को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई ने एडवाइजरी जारी की है. डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) एक रेस्पिरेटरी वायरस है. जो सर्दियों के दौरान फैलता है. इसके लक्षण खांसी, बुखार और गले में खराश है. ये वायरस सभी आयु समूहों को प्रभावित करता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये चिंताजनक है.
एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी: डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि PGIMER में इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों या अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई उछाल नहीं है. हम अच्छी स्वच्छता प्रथाओं को प्रोत्साहित करते हैं, जैसे कि हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना. इन प्रकार की श्वसन संबंधी बीमारियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त हैं. ऐसे में लोगों को अपने विदेश दौरों पर कुछ समय के लिए विराम लगाना होगा.
चीन से भारत पहुंचा वायरस: चीन में फैलने वाला ये खतरनाक वायरस अब भारत में भी पहुंच गया है. सोमवार (6 जनवरी 2024) तक देश में तीन बच्चों में संक्रमण पाया गया है. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में एक दो माह की बच्ची में भी संक्रमण की सामने आया है.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों की लोगों से अपील: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि इस वायरस से घबराएं नहीं, बल्कि इसके खिलाफ जागरुक रहे. अगर किसी को भी खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत हो, तो वो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें. मास्क का इस्तेमाल करें. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करके रखें. इन सभी बातों का पालन कर भी इस वायरस से बचा जा सकता है.